सितंबर में होंगे ये खास त्यौहार
Sep 2, 2024, 21:44 IST
सितंबर का महीना तीज, त्योहार व्रत के लिहास से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने में गौरी पुत्र गणेश का आगमन होगा, वहीं इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी सितंबर में ही लगेगा. तो चलिए सितंबर महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट जानते हैं. जैसे की 1 सितंबर मासिक शिवरात्रि है,
2 सितंबर को भाद्रपद अमावस्या, सोमवती अमावस्या, 6 सितंबर को हरतालिका तीज रहेगी, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 8 को ऋषि पंचमी, 11 सितम्बर को राधा अष्टमी, 15 सितंबर प्रदोष व्रत , वामन जयंती, 16 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती, वहीँ 18 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और पितृ पक्ष शुरू इसके साथ ही चंद्र ग्रहण भी रहेगा, इसके बाद 26 सितंबर को गुरु पुष्य योग, 28 सितंबर को इन्दिरा एकादशी और 29 सितंबर प्रदोष व्रत रहेगा।