नीब करौरी आश्रम में हजारों भक्तों ने किया सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ
नीब करौरी आश्रम में आयोजित श्रीहनुमान चालीसा पाठ में तीन साल के बच्चे से लेकर 81 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल रहे
आश्रम के व्यवस्थापक प्रमोद झा ने बताया कि आईआईएम, इंदौर के पीछे पिगडंबर गांव के श्री खलीफा फार्म हॉउस में स्थापित नीब करौरी आश्रम में आयोजित श्रीहनुमान चालीसा पाठ में तीन साल के बच्चे से लेकर 81 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल रहे। पूरे सावन माह भर चले हनुमान चालीसा पाठ में सुबह से रात तक स्थानीय व बाहरी भक्तों का आना और हनुमान चालीसा पाठ करना जारी रहा। आश्रम में भक्तजनों के लिए दोपहर व शाम में भोजन - प्रसाद की व्यवस्था भी रही। गायक भजन गायक सुधीर व्यास, भेरू सिंह, अंतराष्ट्रीय चित्रकार शोभा वैद्य, डॉ. इमरान, अंतराष्ट्रीय वंशीवादक सरदार बल्लू जी आदि की उपस्थिति ने आयोजन में चार चाँद लगा दिये।
रिक्शाचालक संगठन आदि ने भी हनुमान चालीसा पाठ किया
गुरुदेव महाराज के अनन्य भक्त श्रीझा ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के पांच सौ छात्रों ने आश्रम परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ किया। करनी सेना की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता देवड़ा ने महिलाओं के समूह के साथ हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया। अधिवक्ता, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर व शिक्षकों के समूह, आदिवासी छात्रों, रिक्शाचालक संगठन आदि ने भी हनुमान चालीसा पाठ किया।
श्री झा ने बताया कि आश्रम में आयोजित श्रीहनुमान चालीसा पाठ में केंद्रीय महिला बाल कल्याण राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया आदि गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में इंदौर ग्रामीण भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर का उल्लेखनीय योगदान रहा।