Powered by myUpchar
23 March 2025 Aaj Ka Love Rashifal : 23 मार्च 2025 दिन रविवार का लव राशिफल जानिए
मेष राशि । परिवार में मंगल कार्यों की रूपरेखा बन सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। समय पर काम नहीं होने से तनाव होगा। आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। अप्रिय व्यक्तियों से मिलने के कारण कुपित हो सकते हैं। आप लक्ष्यों के प्रति सजग रहें। बैंकिंग से जुड़े लोगों को काफी काम करना पड़ेगा।
वृषभ राशि । आज कीमती वस्तुओं को खरीद सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे। लेकिन अपने व्यक्तिगत कार्यों की उपेक्षा न करें। प्रियजनों से आपको उपहार मिलने के योग बन रहे हैं। रोमान्स और प्रेम के मामले में अधिक अपेक्षा रखना ठीक नहीं है।
मिथुन राशि । प्रियजनों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। आज धन के मामले में आपको सफलता मिल सकती है। व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें। बातचीत के माध्यम से परेशानी सुलझाने का प्रयास करें। विरोधियों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा।।
कर्क राशि । राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। लोग आपकी सलाह का अनुसरण करेंगे। निजी जीवन में प्रसन्नता और सन्तुष्टि का अनुभव करेंगे। थोड़ी सी मेहनत में अच्छा परिणाम अर्जित कर सकते हैं। घर पर अच्छा समय बितायेंगे।
सिंह राशि । ग्रह स्थिति आपके लिये अनुकूल है। अपनी इच्छाशक्ति के बलबूते अटके हुये कार्य को सुलझा लेंगे। आप लोगों के बीच प्रेरणा बनकर उभर सकते हैं। जॉब में बदलाव के विषय में सोच सकते हैं। पुराने विचारों को छोड़कर नये विचारों को अपनायें।
कन्या राशि । साझेदारी के कार्यों के लिये समय उत्तम है। मल्टीनेशनल कम्पनियों में काम कर रहे लोगों को बॉस से शाबाशी मिल सकती है। ऑनलाइन किसी बड़ी मीटिंग में शामिल होंगे। बच्चों को नैतिक शिक्षा अवश्य दें। देव आराधना और विचार मनन को आप समय नहीं देंगे।
तुला राशि । आप विरोधाभास जैसी परिस्थितियों में फँस सकते हैं। अपनी जिम्मेदारियों को तय करने का प्रयास करें। पारिवारिक मामलों में बाहर के लोगों की राय न लें। धैर्य और विवेक से काम लेना बेहद जरूरी है। विदेश यात्रा से लाभ होगा।
वृश्चिक राशि । उच्च अधिकारियों का सहयोग आपको आज मिल सकता है। बीमार लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा। बातचीत द्वारा परिस्थितियों को सम्भाल लेंगे। व्यवसाय और करियर में स्थायीत्व देखने को मिलेगा। किसी परिजन को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि । आपकी जीवनशैली में सुधार होगा। व्यापार में नया अनुबन्ध मिल सकता है। किसी सहकर्मी से कोई गलती हो गयी हो तो उसे क्षमा करें और उसे प्यार से समझायें। घर की जरूरतों का ध्यान रखें। एकाग्रता के साथ मेहनत करेंगे तो परिणाम अवश्य ही अच्छे मिलेंगे। परिजनों के प्रति स्नेह में वृद्धि होगी।
मकर राशि । किसी नकारात्मक विचार के कारण आपका मन खराब हो सकता है। आज कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में बितायें। उधार दिया हुआ धन वापस मिलने में परेशानी होगी। बजट को ध्यान में रखते हुये ही धन निवेश करें। दोपहर में सिर में दर्द और भारीपन की समस्या हो सकती है।
कुंभ राशि । अपनी तरक्की को लेकर आशंकित रहेंगे। दिखावे और आडम्बर के चक्कर में गलती न हो इसका ध्यान रखें। आत्मग्लानि जैसी महसूस हो तो मित्रों से बात करें, वो आपका मनोबल बढ़ायेंगे। कर्मचारियों के ऊपर काफी दबाव हो सकता है। आज खाली समय में कोई उपन्यास और कहानी आदि पढ़कर समय बिता सकते हैं।
मीन राशि । अपनी कार्यशैली में बदलाव कर सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। सन्तान की शिक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य सम्बन्धों में काफी प्रगाढ़ता रहेगी।