कर्ज से चाहते हैं छुटकारा ? तो मंगलवार को करें ये खास और प्रभावी उपाय

कर्ज से चाहते हैं छुटकारा ? तो मंगलवार को करें ये खास और प्रभावी उपाय

karj utarane ka asan tarika मंगलवार (Mangalwar) का दिन महाबली हनुमान (Hanuman) को समर्पित है। इस दिन मंगलमूर्ति हनुमान (Mangalmurti Hanuman) की विधिवत पूजा-अर्चना (worship of Hanuman) और हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ फलदायक माना गया है. मान्यता है कि मंगलवार (mangalwar) के दिन ही हनुमान जी (Hanuman ji) का जन्म हुआ था. इस दृष्टि से भी मंगलवार (Mangalwar) को हनुमान की पूजा (worship of Hanuman) का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इसके अलावा मान्यता ये भी है कि यह दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) जी के लिए भी शुभ है. कहते हैं कि यह दिन कर्ज से छुटकारा (karj utarane ka asan tarika) पाने के लिए सर्वोत्तम होता है. चलिए आगे जानते हैं कि आखिर वे कौन से उपाय हैं जिसे मंगलवार के दिन करने से कर्ज से छुटकारा (jaldi karj utarane ke totake) मिल जाता है.

मंगलवार (Mangalwar) को हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में नारियल रखना अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान प्रसन्न होते हैं और जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलता है.

मंगलवार (Mangalwar) को दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से शीघ्र ही मनोकामना पूरी होती है.

मंगलवार (Mangalwar) को इन चीजों के इस्तेमाल और दान का विशेष महत्व है- तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा। ऐसा करने से मंगल ग्रह अनुकूल होते हैं और कर्ज से छुटकारा का रास्ता बनता है. (कर्ज उतारने का आसन तरीका - karj utaarane ka aasan tareeka )

मंगलवार (Mangalwar) के दिन किसी देवी मंदिर (Devi Mandir) में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। 5 मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।

मंगलवार के दिन सुबह (Tuesday Morning) लाल गाय को रोटी देना शुभ है।

मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे। (कर्ज मुक्ति के घरेलू उपाय- karj mukti ke gharelu upay )

इस दिन प्रथम पूज्य श्री गणेश की आराधना करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र- (Hanuman Ji ke chamatkari mantra)

'ॐ हं हनुमते नम:।'

वाद-विवाद, न्यायालय आदि के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।' (karj utarane ka asan tarika)

शत्रु से अधिक भय हो, जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा।

'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।'

हनुमानजी के दर्शन सुलभ होते हैं, यदि नित्य यह पाठ किया जाए।

'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।' (जल्दी कर्ज उतारने के टोटके- jaldi karj utarane ke totake)

शत्रु बलवान होने पर यह जप निश्चित लाभ देता है।

'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'

असाध्य रोगों के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें।

'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।'

सर्व सुख-शांति के लिए यह मंत्र जपें। (कर्ज से मुक्ति का अचूक समाधान- karj se mukti ka achook samadhan)

'दुर्गम काज जगत के जेते,

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।'

कठिन कार्यों की सफलता के लिए।

'और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै।'

इच्छापूर्ति के लिए।

ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए।

पूर्वाभिमुख हो जप करें।

रुद्राक्ष माला, ब्रह्मचर्य व लाल वस्त्रासन का प्रयोग करें।

यथाशक्ति जप कर उपलब्ध साधनों से एक माला हवन करें, मंत्र सि‍द्ध हो जाएगा।

इस सब के बाद रोज 1 माला जाप कार्य होने तक करें, बीच में बंद नहीं करें।


कर्ज लोन मुक्ति रामबाण उपाय क्या है ?

कर्ज मुक्ति के उपाय में सबसे आसान उपाय है रोज एक माला महा मृत्युंजय मन्त्र का 108 मन्त्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से कर सकते हैं और मन में अपने कामना रखें की आप को भगवान् शिव ऋण मुक्त करें शिवलिंग पर गन्ने का जूस अर्पित करें तो जल्द ही ऐसी कुछ परिस्थियाँ बनेंगे की आप की आय की स्थितियां बनने लगेंगी और आप ऋण मुक्त हो सकते हैं आप कोई भी लोन लिया है और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस कर्ज मुक्ति के उपाय को कर सकते हैं |

शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं और हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं सुंदरकांड पाठ के लाभ देखा जा सकता है सुंदरकाड के चमत्कार(sundarkand ke chamatkar) देखने हैं तो आप पूरी आस्था के साथ रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करें और पूजा करते समय इस बात अपने मन में रखकर की हनुमानजी आपको कर्ज से मुक्त करें |

शनिवार को हनुमानजी के ऐसे मंदिर में जहाँ मूर्ति ऐसी लगी हो जिसपर सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता जो उसके सामने 5 गुलाब के ताजे फूल पूरी तरह से खिले हुए उन्हें हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अर्पित करें और हनुमानजी से यह वर मांगे कि आपको लोन कर्ज ऋण से मुक्त करें |

यह सटीक उपाय हैं और अगर आपकी आस्था हनुमानजी में है तो इस प्रयोग को आप करके देखें सुंदरकांड का पाठ करें और देखें सुंदरकांड के चमत्कार |

Share this story