Tulsi Ki Mala Pehne Ke Fayde : गले में तुलसी की माला पहनने से क्या होता है?

Tulsi Ka Mala Pahanne Ke Niym Aur Fayde in Hindi
tulsi ki mala pahanne ke kya niyam hai

Tulsi ki Mala Pehne ke Fayde

तुलसी माला साइड इफेक्ट्स

Tulsi Ki Mala Pehne ke Niyam

Tulsi Ki Mala Pehne Ke Fayde : सनातन धर्म में तुलसी को कितना महत्त्व दिया जाता है. यह तो हम सब जानते हैं. और ज्यादातर घरों में इस पवित्र पौधे की पूजा भी की जाती है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास करती है. कहते हैं कि भगवान विष्णु ने देवी तुलसी को वरदान दिया था कि वह सुख समृद्धि प्रदान करने वाली देवी कहलाएंगी और साल में एक बार शालिग्राम और तुलसी का विवाह होगा. तो तुलसी दल के महत्व के बारे में तो आप सभी जानते हैं, पर आज हम आपको इसकी माला के फायदे और नियम बताने जा रहे हैं. क्यूंकि मान्यता है कि तुलसी की माला पहनने से सारी प्रॉब्लम्स solve हो जाती हैं. 

गले में तुलसी की माला धारण करने से क्या होता है

आपको बता दें की तुलसी की माला धार्मिक होने के साथ ही हेल्थ के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है. कहते हैं कि तुलसी की माला धारण करने से बुध और शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है, साथ ही मन में शांति रहती है. सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही विशेष महत्व है. अक्सर सभी घरों के आंगन में इसका पौधा देखने को मिल जाता है. वहीँ तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वहीं बात करें तुलसी की माला की, तो कहा जाता है कि उसे पहनने के एक नहीं अनेक फायदे होते हैं लेकिन इसे पहनने के लिए बहुत सारे नियमों का पालन करना भी जरूरी है. तो चलिए, पहले हम तुलसी माला पहनने के नियम जानते है फिर उसके फायदे।

तुलसी की माला पहनने के नियम?

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं या पहनने की सोंच रहे हैं तो आपको तुलसी की माला पहनने से पहले उसे गंगाजल से धो लेना चाहिए और सूखने के बाद ही धारण करना चाहिए. वहीँ जो लोग तुलसी की माला धारण करते हैं उन्हें रोजाना जाप करना चाहिए. क्यूंकि इससे भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. और जो लोग तुलसी की माला पहन रहे हैं उन्हें सात्विक भोजन करना चाहिए. सात्विक भोजन का मतलब है. प्याज, लहसुन, मांस मछली जैसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना है की रुद्राक्ष और तुलसी की माला कभी भी एक साथ नहीं पहनी जाती है.

तुलसी की माला पहनने के फायदे ?

वहीँ तुलसी की माला के फायदे की बात करें की तुलसी की माला का धार्मिक के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से अपना एक महत्व रखती है. इसे पहनने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. और यही नहीं, ये कई body related diseases में भी लाभ करती है और mental stress कम करती है. वहीँ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी की माला से भगवान विष्णु के मंत्र का जाप विशेष फलदाई माना गया है. अगर तुलसी की माला को गले में धारण किया जाए तो मन और आत्मा दोनों पवित्र हो जाते हैं. इसके अलावा इसे पहनने से मन में सकारात्मक विचारों का संचार बढ़ जाता है.

tulsi ki mala pahanne ke kya niyam hai

तो अगर आप भी मेंटली या physically परेशान हैं तो आपको तुलसी की माला जरूर पहननी चाहिए, हाँ, हम ये नहीं कह रहे की तुलसी की माला पहनने से आपकी सारी प्रॉब्लम्स ख़त्म हो जाएँगी, बल्कि इसे धारण करने से आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. वैसे आपके जीवन में तुलसी का कितना महत्व है और क्या आप भी तुलसी की माला धारण करते हैं या पहनना चाहते हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story