Powered by myUpchar

कैलेंडर का इस तरीके से करें प्रयोग,धनवान बनने का आसान उपाय और जादू की तरीके से बनेंगे बिगड़े काम

 
Dhanvan banne ke upay
 


कैलेंडर के सही प्रयोग से कैसे बने धनवान 

कैलेंडर से भी घर में काफी काम होते हैं लेकिन अगर कैलेंडर को लगाने की जगह थोड़ी सी गलत कर दी जाए तो उससे जो आपके काम बनते रहते हैं वह भी बिगड़ जाते हैं जैसा कि देखा गया कि कई बार लोग कैलेंडर को गलत तरीके से लगा देते हैं और ऐसी जगह लगाते हैं जहां पर अंधेरा रहता है क्या लोग उसको देखते नहीं मोड़ा रहता है उस पर कई सारी काफी चीजें लिख लेते हैं उस पर कई सारे निशान बना देते हैं इस तरीके से करने से कैलेंडर काफी नुकसान भी करता है।
कैलेंडर में भूल कर भी न लगाएं क्रॉस का निशान 

धनवान बनने के टोटके 
 

कैलेंडर पर अगर कोई भी निशान लगाना है तो उसको बहुत ही साफ सुथरा रखने का प्रयास करें और क्रॉस करने का निशान तो कभी भी नहीं लगाना चाहिए क्रॉस करने से काफी जो काम होने वाले होते हैं वह भी बिगड़ जाते हैं जिधर देखा गया है कि कैलेंडर को दरवाजे के पीछे टांग दिया जाता है या उसके ऊपर कई बार कपड़े भी टांग दिए जाते हैं ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए जालंधर ऐसी जगह लगाना चाहिए जिससे वह बहुत ही कायदे से दिखे और साफ सुथरा होना चाहिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपके काम जो बनते रहते हैं उसमें भी सफलता मिली धीरे-धीरे बंद हो जाती है और काम में अड़चन आने लगती हैं पद और प्रतिष्ठा में भी अड़चन आने लगती है इसलिए कैलेंडर को बहुत साफ सुथरी जगह पर और उस पर अनावश्यक कोई भी चीज में नहीं लिखी जानी चाहिए अगर आपको कुछ उस पर निशान लगाना ही है तो आप उसको उस पर गोला बनाकर या टिक बनाकर कर सकते हैं।

कैलेंडर का एक बहुत ही अच्छा प्रयोग किया जा सकता है अगर आपको किसी लक्ष्य को आप हमेशा याद रखना चाहते हैं तो ग्रीनपेन से उस तारीख को सर्किल बनाकर आप रोज उसको देखें और मन में यह काम ना करें कि उस तारीख तक आपको काम अपना कर लेना है ऐसा लगातार करते रहने से आप कुछ दिनों बाद देखेंगे कि काम आपके होने के संभावना काफी बढ़ जाती है।

Tags