Vastu Shastra tips for home : घर में इस जगह पर रखें 'सोफा', गलत दिशा में रखना होगा नुकसानदेह

Vastu shastra: घर में ऐसे रखें सोफा सेट, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Vastu Shastra tips for home : घर में इस जगह पर रखें 'सोफा', गलत दिशा में रखना होगा नुकसानदेह
Vastu shastra: घर में कहां होना चाहिए सोफा सेट? ये है सही दिशा

Vastu shastra/sofa set direction tips in home : वास्तु शास्त्र के अंतर्गत सभी प्रमुख दिशाओं के बारे में बताया गया है। हर काम के लिए इस शास्त्र में शुभ दिशा के बारे में वर्णन मिलता है। वास्तु शास्त्र (vastu shastra) ये मानता है कि यदि सही दिशा में कोई चीज रखा जाए तो उसका सकारात्मक असर होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबक जानते हैं कि घर में सोफा सेट किस स्थान पर रहना उचित है। (sofa set direction according to vastu shastra)

वास्तु शास्त्र में वर्णन मिलता है कि घर का मुख्य हिस्सा ड्राइंग रूम होता है। इस कक्ष से होते हुए घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। ऐसे अगर घर का यह भाग वास्तु के अनुरूप है तो घर में पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहती है।

वास्तु अनुसार कहाँ रखें ड्रॉइंग रूम (drawing room according to vastu shastra)

वास्तु (vastu shastra) यह कहता है कि यदि घर उत्तर मुख का है तो  ड्रॉइंग रूम ईशान कोण (पूरब और उत्तर का कोना/north east direction) में होना चाहिए। 

घर यदि पश्चिम मुख का है तो बैठक कक्ष वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम का कोन/north west) में होना चाहिए। 

अगर घर दक्षिण मुख का है तो ऐसे में ड्रॉइंग रूम आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा/south east) में होना चाहिए।


घर में कहां होना चाहिए सोफा सेट? Direction for sofa set) 

यदि घर में सोफ़ा सेट रखना चाहते हैं या पहले से मौजूद है तो ये जानना आवश्यक है कि सोफा सेट किस दिशा में होना चाहिए।

यदि दरवाजा उत्तर दिशा की ओर है तो सोफ़ा सेट  दक्षिण-पश्चिम/south west अथवा नैऋत्य कोन में लगाएं।


कमरे का दरवाजा अगर पश्चिम दिशा की ओर है तो ऐसे में सोफा सेट नैऋत्य कोन में लगाना शुभ माना गया है।

अगर कमरे का दरवाजा पूरब दिशा की ओर है तो सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगा सकते हैं। 

किस दिशा में बैठे घर का मुखिया? 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मुखिया उस ओर मुंह कर के बैठें जिस ओर दरवाजा है। 

Share this story