सोना पहनना हर किसी के लिए फलदायी नहीं
Nov 27, 2024, 12:37 IST
सोना यानी गोल्ड से बने गहनें हमारी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं. इसलिए लोग खरीदने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. लेकिन, गलती ये कर देते हैं कि हम बिना सोचे-समझे ही सोना खरीद लेते हैं. लेकिन विद्वानों की मानें तो कुछ राशि जातकों के लिए सोना धारण करना शुभ नहीं होता है. क्यूंकि कुंडली में मौजूद ये ग्रह जैसी चाल चलते हैं वैसा ही असर हमारे जीवन पर देखने को मिलता है. अब सवाल है कि आखिर किन लोगों के लिए सोना पहनना शुभ और किसके लिए अशुभ होता है. जैसे की सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना गया है.
ऐसे में सोना धारण करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। वहीँ रत्न शास्त्र के अनुसार , जिन लोगों का जन्म मेष, सिंह, कर्क, धनु, मीन राशि या लग्न में हुआ है उनके लिए सोना शुभ फल देने का काम करता है. लेकिन वृषभ, मिथुन, मकर, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोगों को सोना धारण करने से बचना चाहिए. साथ ही जिन्हें पेट से रिलेटेड प्रॉब्लम है उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए. वहीँ जो लोग तेल, कोयला या लोहे का काम करते हैं ऐसे लोगों को भी सोना पहनने से बचना चाहिए.