29th horoscope 2024? : 29 दिसम्बर 2024 का पंचांग एवं राशिफल जानिए
सूर्योदय-: 07:11 प्रातः
सूर्यास्त 05:45 सायं
सूर्य राशिः- धनु
चंद्र उदय-: 04:39 प्रातः
चंद्र अस्त-: 03:27 दोपहर
चंद्रमा-: वृश्चिक राशि में।
उपरांत वृश्चिक राशि में।
(आचार्य सुकुल प्रसाद ) महीना पौष १३ पक्ष-कृष्ण पक्ष-१३ तिथि त्रयोदशी प्रातः ०३:३२ तक बाद में चतुर्दशी, नक्षत्र अनुराधा रात्रि १०:१३ तक बाद में ज्येष्ठा, योग-शूल रात्रि १०:२३ तक बाद में गंड, करण-गर दोपहर ०३:०४ तक बाद में वणिज प्रात ०३:३३ तक बाद में विष्टी, राहु काल प्रातरू-०९:०० से १०:३० बजे तक, कुलीक काल प्रातः ०६:०० से ०७:३० बजे तक, यमगंड दोपहर:- ०१:३० से ०३:०० बजे तक अभिजीत मुहूर्त-१२:०७ से १२:४९ तक दुमुहूर्त प्रातः ०८:३५ से ०९:१८ तक अमृत काल प्रातः ११:०४ से १२:४६ तक ब्रह्म मुहूर्त-प्रातः ०५:३४ से ०६:२२ तक।
मेष-बीमारी का महँगा ईलाज लेना पड़ सकता है, हाईवे पर ध्यान से ड्राइव करें दुर्घटना का योग है, किसी गुरु के आश्रम में जाना होगा आशीर्वाद लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-51
वृषभ - अच्छी नौकरी चाह रहे है तो इच्छा पूरी हो सकती है, किसी चीज से फिसलकर चोट लग सकती है ध्यान रखें, जिससे विवाह चाहते है उससे अनबन सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-54
मिथुन- किसी जमीन या दुकान में कोई समस्या आ सकती है, साँस लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त डॉक्टर के जाए, लकड़ी के व्यवसाय करने में परेशानी आयेगी।
भाग्य प्रतिशत-48
कर्क-आत्मविश्वास में कमी आयेगी, कुछ चीजों में खुद को पिछड़ता हुआ अनुभव करेंगे, नौकरी में तबदीली हो सकती है।
भाग्य प्रतिशत-47
सिंह-विदेश जाने मे अचानक अटकल आयेगी यात्रा टल सकती है, कुछ लोगों द्वारा अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है, शुगर
भाग्य प्रतिशत-48
कन्या यात्रा में कोई आवश्यक चीज ले जानी भूल सकते है ध्यान रखें, मनोरंजन का कोई शो देख सकते है साथ ही कुछ खरीदारी का भी योग है।
भाग्य प्रतिशत-51
तुला-कन्फ्यूजन से भरे रहेंगे, क्या निर्णय ले मुश्किल होगी, जीवन में एक जगह पर रुके रहने से परेशानी भी अनुभव हो रही है, घर में अच्छा खाना बनेगा।
भाग्य प्रतिशत-49
वृश्चिक - शक सही साबित होगा, किसी से धोखा मिलना भी सम्भव है, भावुक होने से थोड़ा बचें, भाई बहनो की उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-50
धनु- कहीं बाहर जाना चाहेंगे मन उचट सकता है, ऐसे लोगों से मिलेंगे लेंगे जो मनमौजी है, किसी के कहने पर शराब या मांसाहार का सेवन शुरू कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत 47
मकर- आमदनी करने में काफी समस्या आएगी, लोगों के काम आकर भी उनसे प्रशंसा नहीं मिलेगी, खुद को ज्यादा साबित ना करें। भाग्य प्रतिशत 48
कुम्भ- कपड़े का छोटा मोटा कार्य शुरू करना चाहेंगे, ऑफिस में काम का पूरा श्रेय मिलने में समस्या आयेगी, मन अस्थिर रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-50
मीन- किसी बात का प्रेशर ले सकते है अवसाद की स्तिथि सम्भव है, बैंकिंग कार्य ध्यान से करें, कोई परीक्षा देने में लगेगा कि आप कमतर है।
भाग्य प्रतिशत-47