तुलसी के पौधे में किन नियमों का रखें ध्यान
Sep 24, 2024, 15:40 IST
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है. नियमित रूप से तुलसी की पूजा आराधना करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. लेकिन, तुलसी से जुड़े यह लाभ आपको तभी मिल सकते हैं, जब आप इससे जुड़े नियमों का भी ध्यान रखेंगे. और वो नियम क्या हैं, चलिए जानते हैं. जैसे की पितृ पक्ष का दौर चल रहा है और पितर पक्ष में तुलसी से जुड़े विशेष नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि, इससे आपको पितरों की कृपा प्राप्त हो सकती है.
पितृ पक्ष में तुलसी के पौधे को स्पर्श करना मना होता है. इसलिए पितर पक्ष में तुलसी को छूने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे तुलसी माता के साथ पितर भी नाराज हो सकते हैं. इसके अलावा रविवार के दिन पौधे पर जल नहीं अर्पित करना चाहिए तथा सूर्य ग्रहण अथवा चंद्र ग्रहण के दौरान भी तुलसी की पूजा और तुलसी पर दीपक जलाना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन तुलसी के पत्ते को भी नहीं तोड़ना चाहिए। माना जाता है की इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.