Vastu Tips For Tijori: तिजोरी में रखें ये सामान, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा से कभी खाली नहीं होगी

Vastu Tips For Tijori: तिजोरी में कीमती सामान जैसे- पैसे जेवरात आदि रखे जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि अनुसार तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता।
Vastu Tips For Tijori

Vastu Tips For Tijori: तिजोरी में कीमती सामान जैसे- पैसे जेवरात आदि रखे जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि अनुसार तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए इसे शुभ नहीं माना जाता। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाए बताए गए हैं जिन्हें करने से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी। साथ माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 

Tijori Main Kya Rakhna Chahiye: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उस पर बना रहे और उसका घर खुशियों से हमेशा भरा रहे. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. माता लक्ष्मी की नित्य पूजा-पाठ और उनसे जुड़े हुए उपाय करने से घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए है जिनको करने से व्यक्ति की तिजोरी हमेशा पैसों से भरी हुई होती है. घर में तिजोरी या फिर अलमारी जिसमें बहुमूल्य चीजें जैसे रुपया, सोना-चांदी, महंगे जेवरात और कई बहुमूल्य चीजें रखी जाती है. आइए जानते हैं तिजोरी के जुड़े कुछ उपाय.

कुबेर यंत्र

Benefits of Kuber Yantra: ज्योतिष शास्त्र में भगवान कुबेर को धन का देवता माना गया है. ऐसे में यदि आप घर में धन का आगमन बढ़ाना चाहते हैं, तो घर की तिजोरी में एक कुबेर यंत्र जरूर रखें. कहा जाता है कि तिजोरी में रखा कुबेर यंत्र धन को आकर्षित करता है. इसके लिए तिजोरी के दरवाजे के बाहर या भीतर श्रीयंत्र स्थापित करने से लाभ होता है. ऐसा करने से घर में धन की कभी कमी नहीं रहती है. माता लक्ष्मी और कुबेर जी सदैव उस तिजोरी पर अपना अधिकार कर लेते हैं और वहीं स्थाई हो जाते हैं. 

चंदन की छाल 

Benefits of sandalwood bark in Tijori: तिजोरी को हमेशा भरा रखने के लिए चंदन के पेड़ के छिलके को शुक्रवार के दिन एक लाल सूती कपड़े ( बिना सिला हुआ ) में बांधकर रख दें। तिजोरी में थैला रखने से पहले इसमें सिंदूर लगाकर चावल के कुछ दाने छिड़क दें और मां लक्ष्मी को स्पर्श कराएं। ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी। आप चाहे तो इसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं. 

हल्दी की गांठ 

Turmeric Root: तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए। तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना शुभ माना गया है। यह उपाय बहुत ही कारगर साबित होता है. जिससे धन आकर्षित होता है।

पूजा की सुपारी

Puja Betel Nut: तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने से बहुत लाभ मिलता है। पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है। सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां गणेश जी का वास होगा वहां माता लक्ष्मी भी निवास करती हैं। वैसे भी छोटे आकार की यह सुपारी हमेशा कथा या अन्य शुभ कार्यों में काम आती है. पूजा में इसका बहुत महत्व होता है. इसके बिना पूजा में भगवान गणेश और माता पार्वती को खुश नही किया जा सकता है. 

चांदी की लक्ष्मी मूर्ति  

Silver Lakshmi Idol For Financial Gain: वास्तु शास्त्र में चांदी का विशेष महत्व है. तिजोरी में चांदी की माता लक्ष्मी की प्रतिमा रखना शुभ होता है. इसके लिए तिजोरी के अंदर उत्तर की दीवार पर चांदी का सिक्का या बैठी हुई लक्ष्मी जी कि प्रतिमा होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार बैठी हुई लक्ष्मी स्थिर धन का प्रतीक होती हैं और खड़ी लक्ष्मी बहते धन का प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसे में तिजोरी में बैठी हुई लक्ष्मी की तस्वीर लगाने से लाभ होगा. 

लाल वस्त्र 

Laal Vastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिजोरी में लाल रंग का वस्त्र बिछाना शुभ माना गया है. तिजोरी में हमेशा लाल के कपड़े का इस्तेमाल करें. ऐसा माना जाता है कि लाल रंग को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में लाल रंग का कपड़ा तिजोरी में रखने से धन का आकर्षण होता है और व्यक्ति पर धन के देवता कुबेर और देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

Share this story