क्या करें अगर उधार दिया पैसा न मिल रहा हो वापस ? पैसा वापस पाने का टोटका 

 टोटके से पा सकते है अपने पैसे वापस 
शिवालय

पैसा वापस पाने का टोटका क्या है ?(paisa wapas pane ka totka)
 अगर किसी को अपना पैसा वापस ना मिल रहा हो तो एक ऐसा प्रयोग करके व्यक्ति अपना पैसा वापस पा सकता है इस बारे में एक टोटका करना होगा ।

अगर आपके घर के पास बटुक भैरव नाथ का मंदिर हो तो वहां जाकर आटे के चौमखी दिये में तिल का तेल डालकर दो बत्ती लगाकर एक ही जलाना है और रुई की बत्ती को लाल रंग से रंग लीजिये और एक दोने में राई जिसे पीली सरसों भी कहा जाता है उसे बटुक भैरव के मंदिर लेकर जाइए और जो भी जानबूझ कर आपको परेशान कर रहा है और पैसा वापस करने की नियत नहीं है उसका नाम लेते हुए एक चुटकी राई दिए में डाल  देना है | बटुक भैरवनाथ से प्रार्थना यही करनी है कि यह यक्ति मुझे परेशान कर रहा है और पैसे भी वापस नहीं कर रहा है यह मुझे परेशान करना छोड़ दे और मेरे पैसे वापस कर दे | 

दिया जलाने के बाद अपनी कामना करनी है कि हे बटुक महाराज मेरे धन को मुझे वापस दिला दे 
उसके बाद बटुक भैरव मंत्र को बोलना है ।

बटुक भैरव मंत्र 

ॐ क्षौं क्षौं भैरवाय स्वाहा। इस मन्त्र का जाप 108 बार करें तो जल्द ही परिणाम मिलता है और अगर न कर सकें तो काम से कम 21 बार जरूर कर लें | आपको कुछ ही दिनों में परिवर्तन नजर आने लगेगा | 

बटुक भैरवनाथ मंदिर न हो तो क्या करें ?
ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि अगर बटुक भैरवनाथ का मंदिर आसपास नही मिल रहा हो तो पीपल के पेड़ के जड़ में आंटे के दिये में जिसमें दो बत्ती लगी हो उसे जला सकते हैं ।
और पीली सरसों को पीपल के जड़ों में अर्पित किया जा सकता है जिससे मनोकामना पूरी हो जाएगी ।

अपना पैसा वापस पाने के उपाय 
अगर आप का कोई ऐसा बाकी है और जानबूझ कर वापस नही दे रहा है ।
उसकी कोई परेशानी नही है लेकिन बदमाशी के कारण या नियत में खोट होने के कारण पैसा नही वापस कर रहा है या आपका ही पैसा नही देना चाहता है तो आप ऊपर बताए गये पैसा वापस पाने के टोटके को कर सकते हैं ।


ध्यान रहे यह टोटका किसी को परेशान करने के लिए न करें ।
लोगों का।कहना है कि यह आजमाया हुआ पैसा वापस पानेका उपाय है और कहा जाता है कि बटुक भैरवनाथ से कामना करने के 15 दिनों के भीतर ही आपको अपना पैसा वापस मिल जाएगा या उसका  रास्ता बन जायेगा कि पैसा आपका वापस मिलना शुरू हो जाये।

Share this story