गणेश चतुर्थी में किन नियमों का करें पालन
Aug 30, 2024, 17:41 IST
गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति जी को स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं, कहते हैं इससे सुख-समृद्धि आती है. आपको बता दें की 2024 में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। और गणेश स्थापना के लिए सुबह 11:10 से दोपहर 01:39 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है. अगर आप भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने वाले हैं
तो ये नियम जरूर जान ले। जैसे गणेश जी की उपासना में सूखे फूल, तुलसी, केतकी का फूल, टूटे अक्षत वर्जित माने गए हैं. और घर में सिंदूरी गणेश बैठाना शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जब आप घर में गणेश जी विराजित करते हैं तो घर को कभी सूना न छोड़े। रोज सुबह-शाम आरती करना न भूलें.
और गणेश जी की मूर्ति का चुनाव करते वक्त ध्यान रखे कि उसमें चूहा जरूर हो. मूषक यानी चूहा गणपति का वाहन है. मान्यता है बिना मूषक की गणेश मूर्ति की पूजा करने से दोष लगता है.गणेश चतुर्थी पर हमेशा बैठी मुद्रा में गणेश प्रतिमा स्थापित करें. आप घर में डेढ़, तीन, पांच, सात या 10 दिन तक गणपति बैठाएं. इसके बाद ही शुभ मुहूर्त पर विसर्जन करें.