घर मे पैसों की कमी क्यों होती है ? उपाय और जानिए कैसे आर्थिक संकट दूर करें । केवल दो ग्रहों को करना है ठीक

Paiso ki tangi ko kaise durkare
 पैसों की कमी से अगर जूझ रहे हैं बनी रहती है आर्थिक तंगी तो अपनाएं मामूली से उपाय 10 गुना अधिक बरसेगा धन

पैसों की कमी आर्थिक तंगी ऐसा बहुत कम ही लोग हैं जिनके जीवन में नहीं है अन्यथा कहीं ना कहीं इस कवि को लगभग सारे लोग झेल रहे हैं और काफी मेहनत करने के बावजूद उनके पास या तो लगातार आर्थिक संकट बना रहता है क्या धन की कमी बनी रहती और लगातार व कर्जदार होते चले जाते हैं कई बार धन आने पर भी उसका सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाता और पैसों की तंगी घर में हमेशा बनी रहती है इसके लिए अगर दो ग्रहों को ठीक कर लिया जाए तो धन की कमी भी पूरी होगी और घर में खुशहाली का वातावरण रहेगा ।

आर्थिक तंगी से छुटकारा कैसे पाएं ? और पैसों की कमी को कैसे दूर करें ?

अब बात करते हैं कि धन की जो कमी होती है धन का अभाव होता है उसके लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं तो इस पर जो ज्योतिषीय आकलन है जो ज्योतिष के जानकारों का कहना है उनका कहना है कि चंद्रमा और बृहस्पति यह दो ऐसे ग्रह हैं जो धन के कारक हैं और अगर यह सही नहीं रहता है तो धन का आगमन नहीं होता है या तो फिर आगमन होने के बावजूद भी हमेशा धन की कमी बनी रहती है आर्थिक संकट बना रहता है कुल मिलाकर पैसों की तंगी के कारण घर में वातावरण भी सही नहीं रहता है अब देखने वाली बात यह है कि कुंडली में चंद्रमा और बृहस्पति की स्थिति क्या है और कोई भी व्यक्ति जो कुंडली को देखने का जानकार नहीं है वह खुद भी इस बारे में आकलन कर सकता है .

बिल्कुल अगर सटीक नहीं तो काफी कुछ कर सकता है कि क्या हुआ उसका चंद्रमा और बृहस्पति सही है कि नहीं अगर उसके साथ कोई कमी हो रही है तो इसके लिए कहीं चंद्रमा या बृहस्पति तो कारण नहीं है खराब चंद्रमा के लक्षण जिस व्यक्ति का चंद्रमा खराब होगा वह कभी भी जिस भी काम में होंगे उसे कभी भी संतुष्ट नहीं होते हैं और कभी भी उनकी जो आर्थिक स्थिति है वह इस तरीके की नहीं होती है जिसको स्थाई तो मिल सके हमेशा धन की कमी बनी रहती है और कई बार धन की कमी के कारण कर्ज भी लेना पड़ता है और वह हमेशा कर्ज के जाल में फंसे रहते हैं ऐसे लोग जिनका चंद्रमा खराब होता है वह सोचते बहुत हैं सपनों को पूरा करने के लिए बस अपने तो देखते हैं लेकिन उनके सपने जल्दी सच नहीं होते हैं.

अगर वह अपने घर में नजर डालें तो कहीं ना कहीं पानी का रिसाव जिसे वाटर लीकेज कहते हैं वह बना रहता है घर में हमेशा नहीं रहती है व्यवहार में हमेशा चिड़चिड़ापन रहता है और हमेशा अपने भविष्य को लेकर इनसिक्योरिटी रहती है हमेशा व्यक्ति इस बात से ज्यादा रहता है कि आगे क्या होगा और ऐसे व्यक्ति जिनका चंद्रमा खराब है उनकी हमेशा अपने घर में अनबन बनी रहती है घर में कभी भी अच्छा वातावरण नहीं रहता है खास करके अपने बड़ों से जो बुजुर्ग हैं उनसे तो संबंध बिल्कुल नहीं सही रहते हैं अगर ऐसा किसी के भी घर में हो रहा है किसी भी व्यक्ति के साथ में हो रहा है तो वह यह मान कर चले कि उसका चंद्रमा खराब है इसके लिए उसको अपने व्यवहार में ही परिवर्तन करना होगा खराब चंद्रमा के उपाय चंद्रमा अगर किसी भी व्यक्ति का खराब है तो उसको इसका उपाय करना चाहिए ज्योतिष के जानकारों से संपर्क करें और सबसे बड़ी चीज यह है कि अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं लोगों की मदद करना शुरू करें और जो भी उनकी जिम्मेदारी है अगर घर परिवार में बुजुर्ग हैं तो उनका पूरी तरीके से सम्मान करें उनका केयर करें और उनकी जरूरतों को नजरअंदाज ना करें उनको बहुत ही सही तरीके से रखे उनसे सही तरीके से व्यवहार करें बहुत ही अपने वाणी पर कंट्रोल करें और उनसे बहुत ही प्रेम से बोले.


घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए क्या करना चाहिए ?


 यकीन मानिए कि इससे खराब चंद्रमा जो है वह लगातार सही होता जाएगा और घर के जो वायव्यकोण  है जिसको नॉर्थवेस्ट बोला जाता है उसमें तांबे के बर्तन में जल जरूर रहे उसमें कोई आ पौधा भी लगा सकते हैं आजकल मार्केट में कई इस तरीके से पौधे आते हैं जो ड्राइंग रूम में रखे जा सकते हैं अगर आपका नॉर्थ वेस्ट कॉर्नर ग्रुप में आ रहा है तो आप उसमें ऐसे पौधे लगाएं जो वहां रखे जा सके और अगर नॉर्थवेस्ट को ना कहीं बाहर आ रहा है तो उसमें तांबे के पात्र में जल जरूर रखें और नॉर्थवेस्ट कोने को आप बहुत ही इस तरीके से रखें जहां पर ऊर्जा हो तो कि नॉर्थवेस्ट का कोना अगर वहां ऊर्जा की कमी है तो चंद्रमा खराब होता है नॉर्थ वेस्ट कॉर्नर को सही करने के लिए आप सीनरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां सफेद घोड़ों की तस्वीर लगा सकते हैं और चंद्रमा को सही करने के लिए आप मंगल की भी मदद ले सकते हैं और अगर आपका मंगल ग्रह सही है तो आप का चंद्रमा भी सही रहेगा मंगलवार के दिन लाल गुलाब को आप ऐसी जगह रखें जहां जहां धन से संबंधित चीजों को आप रखते हैं वहां आप लाल गुलाब रख सकते हैं इससे भी आपका मंगल सही होगा और उसी के साथ में चंद्रमा सही होगा।


खराब बृहस्पति के लक्षण 


खराब बृहस्पति जिन लोगों के होते हैं जिनके घर में धन की आगमन होने के बावजूद कभी विवाह सही जगह पर नहीं लग पाता या आसान शब्दों में कहें तो धन की बरकत नहीं होती है और धन अगर कहीं लगा है व्यापार में लगाया गया है या किसी को दे दिया गया है तो वह डूब जाता है धन आने पर भी धन की कमी नहीं पूरी हो पाती है और पैसों की तंगी हमेशा बनी रहती है घर के जो बड़े बुजुर्ग हैं उनके साथ में हमेशा वाद विवाद हुआ करता है संबंध कभी भी अच्छे नहीं रहते हैं ऐसे लोग जिनके यह लक्षण हैं बृहस्पति अगर उनका खराब है तो बृहस्पति के उपाय करने चाहिए।


पैसों की कमी क्यों होती है ?


पैसों की कमी का सबसे सीधा फंडा है कि जितनी कमाई है उससे अगर अधिक खर्च है तो पैसों की कमी होगी अब उसको पूरा करने के लिए कई बार कर्ज तक लोग लेते हैं और कर्ज के जाल में एक बार पहुंचने पर फिर स्थितियां सही होने में बहुत दिक्कतें होती हैं तो पैसों की कमी अगर है तो एक तो अपने आदतों में बदलाव करना होगा और दूसरी चीज यह है कि यह भी ध्यान देना होगा कि अगर अनायास ही जबरदस्ती किसी के ऊपर दिक्कतें आ रही हैं कर्ज लेना पड़ रहा है तो यह सीधा सा लक्षण यह है कि बृहस्पति उस व्यक्ति का खराब है और यह ग्रह है कि पैसों की कमी का एक यह भी कारक है।

पैसों की कमी को दूर कैसे करें ?


पैसों की कमी को दूर करने के लिए आपको एक तो अपने कर्म को करते रहना है दूसरा अपने कर्म को करते रहने के साथ ही बृहस्पति और चंद्रमा को मजबूत रखना है और ऐसे कोई काम नहीं करने हैं जिससे इन दोनों ग्रहों पर विपरीत प्रभाव पड़े और इसका आसान सा तरीका यह है कि आप जिस भी स्थिति में हैं अगर आपके मदद करने से किसी का भला होता है तो आप बिल्कुल करते रहें तो कि आप जितनी भी मदद करेंगे लोगों की तो उससे आपका चंद्रमा मजबूत होगा जिससे आपको कहीं ना कहीं उसका लाभ मिलता रहेगा और बृहस्पतिवार को अगर आप मंत्रों का जाप कर सकें तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

Share this story