Vastu Tips For Food: बिस्तर पर बैठकर भोजन क्यों नहीं करना चाहिए? जानिए इसके दोष
Vastu Tips For Eating on Bed: वास्तु के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के कष्टों का बोझ हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आदमी की दिनचर्या में कई ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति के जीवन में नेगेटिविटी का कारण बनता है. साथ ही इन गलत आदतों की वजह से वास्तु दोष भी पीछे पड़ जाता है. इन्हीं आदतों में से एक बिस्तर पर बैठकर भोजन करना भी शामिल है. जिसकी वजह से इंसान को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बचपन से आज तक आप ये बात सुनते आ रहे हैं. जब भी आप भोजन से सजी थाली लेकर जैसे ही बिस्तर पर बैठते हैं तो घर की बुजुर्ग महिलाऐं दादी, नानी, मां आपको तुरंत टोकती हैं कि बिस्तर पर खाना नहीं खाना। क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आखिर इससे क्या हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से क्या होगा?
बिस्तर पर भोजन क्यों नहीं करना चाहिए
Bistar Par Bhojan Kyon Nahin Karna Chahiye: जब भी कोई बुजुर्ग भोजन करते हैं तो सबसे पहले थाली को प्रणाम करते हैं, यानी कि हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन वही थाली यदि आप बिस्तर पर रखकर भोजन करते हैं, तो इससे भोजन का अपमान होता है. बिस्तर सोने की जगह है इसलिए कहा जाता है कि बिस्तर पर भोजन करना यानी कि माता लक्ष्मी का अपमान करना है. साथ ही राहु और बृहस्पति को क्रोधित करना। यदि ये तीनों आपसे रूठ गए तो आपके जीवन से धन, सुख, समृद्धि सब कुछ गायब हो सकता है.
बिस्तर पर खाना खाने से क्या होता है? (Bistar Par Khana Khane Se Kya Hota Hai)
-
वस्तु के अनुसार जिस घर में लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं, वहां दरिद्रता का वास हो जाता है.
-
घर में अशांति फैलती है, लोग आपस में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगते हैं.
-
बिस्तर पर भोजन करने से धनहानि की संभावना रहती है. क्योंकि माता लक्ष्मी को ऐसी बेकार आदतें बिलकुल पसंद नहीं हैं.
-
ऐसा भी कहा जाता है कि भोजन का सीधा संबंध राहु और बृहस्पति से होता है, ऐसे में जब आप बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं तो दोनों को आप क्रोधित कर, उनके आने का आमंत्रण दे रहे हैं. एक बार राहु और बृहस्पति क्रोधित हो जाते हैं, तो दोनों से पीछा छुड़ाना बहुत कठिन होता है.
-
जब भी आप बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं तो कई बार कुछ भोजन बिस्तर पर भी गिर जाता है, जिसकी महक से चीटियां वहां पहुंच जाती हैं और वो आपको रातभर सोने नहीं देती हैं.
भोजन के लिए सबसे उत्तम स्थान
Bhojan Kahan Baithkar Karna Chahiye: यदि शास्त्रों की मानें तो भोजन हमेशा रसोईघर में ही पालथी मारकर करना चाहिए। क्योंकि वहां आप गर्म भोजन के साथ उसका पूरा आनंद ले सकते हैं. दरअसल रसोई में बैठकर भोजन करने से आपका भोजन सीधा पेट में जाता है. इससे भोजन के पाचन में देर नहीं लगती है. लेकिन बिस्तर पर भोजन करते समय शरीर झुका होने के कारण भोजन हमारे श्वास नली में भी फंस सकता है. इसके अलावा रसोईघर में पूर्व दिशा की ओर मुंह कर भोजन करने से राहु भी प्रसन्न रहता है.