zodiac sign wallets: राशि अनुसार पर्स में रखें ये खास चीज, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

zodiac sign wallets: राशि अनुसार पर्स में रखें ये खास चीज, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

zodiac sign wallets मेष: इस राशि के जातक अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखें. यह ध्यान रहे कि पर्स में अनावश्यक चीजें न रहे. संभव हो तो बुधवार के दिन गणेश जी को चढ़ाया हुआ दूर्वा रखें. ऐसा रखने से अनावश्यक खर्च नहीं होता और लक्ष्मी का ठहराव होगा.

वृषभ: इस राशि वालों को अपने पास सफ़ेद या क्रीम कलर का पर्स रखना चाहिए. यह जरूर ध्यान रखें कि पर्स फटा अथवा खराब न हो. सोमवार के दिन शिवलिंग पर अक्षत (बिना टूटे हुए चावल के दानें) चढ़ाकर थोड़ा सा अपने पर्स में रखें.

मिथुन: मिथुन राशि वालों को अपने पास ग्रे या हरे शेड का पर्स रखें. इस बात का सख्ती से पालन करें कि रोज-रोज इसे बदले नहीं. इसके अलावा अपने भाग्य में वृद्धि और आर्थिक संतुलन बनाने के लिए पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी रखें.

कर्क: कर्क राशि वालों को अपने पास सफ़ेद या क्रीम कलर का पर्स रखें. इस बात को हमेशा याद रखें कि पर्स में मेकअप का सामान न रहे. इसके आलावा धन से संबंधित समस्या से मुक्ति पाने के लिए अपने पर्स में हल्दी की कम से कम एक गांठ अवश्य रखें.

सिंह: सिंह राशि के जातक अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स अवश्य रखें. साथ ही साथ इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि पर्स ज्यादा पुराना न हो. इसके आलावा कर्ज से मुक्ति और आर्थिक समस्या से निपटारा पाने के लिए अपने पर्स में एक लोहे का छल्ला अवश्य रखें.

कन्या: इस राशि से संबंधित लोग अपने पास मल्टी कलर या हल्के रंग का पर्स रखें. इसके साथ ही यह बात भी ध्यान रहे कि बहुत सारे पर्स न हो. इसके अलावा फिजूलखर्ची से बचने और आर्थिक गतिविधि अच्छी रखने के लिए अपने पर्स में नीले रंग का रूमाल अवश्य रखें.

तुला: इस राशि से संबंधित जातक अपने पास क्रीम या सफ़ेद रंग का पर्स रखें. फटा हुआ पर्स अपने पास बिल्कुल भी न रखें. इसके अलावा अपने पर्स में पीतल या सोने का छल्ला या वस्तु अवश्य रखें. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों का हल स्वतः निकल जाएगा.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक आपके पास भूरे या ग्रे कलर का पर्स रखें. इस बात का ध्यान रखें कि आपका पर्स हमेशा आपके पास रहे. आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए आपको अपने पर्स में तांबे की चीज अवश्य रखनी चाहिए.

धनु: धनु राशि वाले अपने पास लाल या टॉफ़ी कलर का पर्स रखें. यह ध्यान रखें कि पर्स कभी खाली न रहे. आर्थिक स्थिति को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अपने पर्स में चांदी की कोई वस्तु रखें.

मकर: इस राशि के जातक अपने पास काले या ग्रे रंग का पर्स रखें. इस बात को महेशा ध्यान रखें कि बहुत जल्दी-जल्दी अपने पर्स को न बदलें. इसके अलावा आर्थिक लाभ पाने के लिए अपने पर्स में कोई भी सुगंधित वस्तु अवश्य रखें.

कुंभ: कुंभ राशि के जातक अपने पास काले या भूरे रंग का पर्स सदैव रखें. इस बात का ध्यान रखें कि पर्स में पैसे ठेक प्रकार से रखें हो. इसके अलावा अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अपने पर्स में खुले पैसे, सोना या पीतल अवश्य रखें.

मीन: मीन राशि के जातक अपने पास पीले या क्रीम कलर का पर्स रखें. पर्स में अनावश्यक कागजात न रखें. यदि आर्थिक लाभ की इच्छा रखते हैं तो अपने पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी अवश्य रखें.

Share this story