अतिक्रमण के मामले में प्रशासन की टीम पहुंची खूना मलक, मनिहार बता रहे हैं 300 साल पुरानी कब्र

मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने खूना मलक पहुंचकर मौके का मुआयना किया। इसमें प्रशासन की टीम ने खूना मलक में विवादित जगह की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। खूना मलक के लतीफ हुसैन, मो. अहसान, मो. इरफान अली आदि ने बताया कि खूना मलक में करीब तीन सौ साल पुरानी हकीम सुभान और उनके पूर्वजों की कब्र है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से इसे मजार बताया जा रहा है। इसे तीन दिन में तोड़ने का नोटिस दिया है। प्रशासन के इस फैसले का पूरा मनिहार समुदाय विरोध कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन भी दिया गया हैं। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि भूमि की नाप जोख करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। कहा कि खूना मलक के लोग इस भूमि को अपनी नाप बताने के दावे कर रहे हैं। उन्हें बुधवार को जमीन संबंधी कागजात लाने को कहा है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम