अलीगढ़ की मस्जिद को होली से पहले तिरपाल से ढका गया
Tue, 7 Mar 2023

अलीगढ़ (उप्र), 7 मार्च (आईएएनएस)। कुछ साल पहले अपनाई गई प्रथा को ध्यान में रखते हुए, अलीगढ़ में एक मस्जिद को होली के त्योहार से पहले तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि यह उस उपद्रवी द्वारा रंग नहीं लगाया जा सके।
पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित करता है। अलीगढ़ के सबसे संवेदनशील चौराहे हलवाईयां की अब्दुल करीम मस्जिद को रात में तिरपाल से ढक दिया जाता है ताकि होली के दौरान उपद्रवी मस्जिद पर रंग न लगा दें। यह प्रथा पिछले कुछ वर्षों से चली आ रही है।
हाजी मोहम्मद इकबाल, मुतवल्ली-मस्जिद हलवाइयां ने कहा, प्रशासन के निर्देश पर हम मस्जिद को तिरपाल से ढक देते हैं ताकि कोई भी मस्जिद में रंग या गंदगी न फेंके।
उन्होंने कहा, जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में आई है, तब से होली के दौरान मस्जिद को ढका जा रहा है।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम