अलीगढ़ में चार वर्षीय बच्ची को आवारा सांड ने रौंदा

अलीगढ़ में चार वर्षीय बच्ची को आवारा सांड ने रौंदा
अलीगढ़ (उप्र), 9 मार्च (आईएएनएस)। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की धनीपुर मंडी में चार साल की एक बच्ची को आवारा सांड ने कुचल दिया।

गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सांड बच्चे को रौंदता हुआ नजर आ रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Share this story