आईएएफ ने 388 नागरिकों को जम्मू से लेह पहुंचाया

आईएएफ ने 388 नागरिकों को जम्मू से लेह पहुंचाया
जम्मू, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत 388 लोगों को जम्मू से लेह पहुंचाया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा, आज, भारतीय वायु सेना ने आईएल-76 विमान की सुविधा प्रदान की, जिसने ऑपरेशन सद्भावना के तहत लद्दाख के 388 नागरिकों को जम्मू से लेह तक एयरलिफ्ट किया।

भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों की सहायता कर रही है। आज सुबह, दो आईएल 76 विमान वायु सेना स्टेशन जम्मू में उतरे और 388 नागरिकों को जम्मू से लेह ले गए।

फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद के लिए ऑपरेशन चलाया गया।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story