ऑटो रिक्शा चालक ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला

ऑटो रिक्शा चालक ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में किराए को लेकर एक ऑटो रिक्शा चालक ने 22 वर्षीय एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घायल महिला की पहचान शाहीन बाग निवासी महरीन रियाज के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम मेहरीन ने अपने आवास (पीजी) से सीसी मार्केट एनएफसी के लिए एक ऑटो किराए पर लिया, लेकिन बाजार पहुंचने के बाद किराए को लेकर ऑटो चालक और उसके बीच कहासुनी हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ऑटो चालक ने उस पर किसी नुकीली चीज से हमला किया और उसके दाहिनी ओर पेट के निचले हिस्से में चोटें आईं।

अधिकारी ने कहा, उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि ऑटो चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

सीबीटी

Share this story