कर्नाटक : मंत्री के परिवार के सदस्य की फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत
बागलकोट (कर्नाटक), 10 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के बागलकोट जिले में निरानी शुगर्स लिमिटेड में शुक्रवार को एक दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कारखाने के मालिक राज्य ्रके बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी के परिवार के सदस्य हैं।
Fri, 10 Feb 2023
बागलकोट (कर्नाटक), 10 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के बागलकोट जिले में निरानी शुगर्स लिमिटेड में शुक्रवार को एक दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कारखाने के मालिक राज्य ्रके बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी के परिवार के सदस्य हैं।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय गुरुनाथ एच. के रूप में हुई है। गुरुनाथ मुधोल के पास गुजनराकोप्पा गांव का रहने वाला था। वहीं हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुरुनाथ की मौत बॉयलर के धधकते गर्म धुएं के संपर्क में आने से हुई। घटना तब हुई जब मृतक ने उपकरण की बाहरी परत को साफ करने का प्रयास किया था।
पुलिस ने आगे कहा कि हादसा उस समय हुआ जब गलती से बॉयलर का ढक्कन खुल गया और मृतक धधकते धुएं के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास काम कर रहे चार मजदूर भी झुलस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी
