चीन में परंपरागत ड्रैगन बोट त्योहार की धूम

बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। चीनी कृषि पंचाग के पांचवें महीने का पांचवां दिन ड्रैगन बोट फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है। इस साल ड्रैगन बोट फेस्टिवल 22 जून को पड़ रहा है। इसे मनाने के लिए कई जगहों में ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।
चीन में परंपरागत ड्रैगन बोट त्योहार की धूम
बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। चीनी कृषि पंचाग के पांचवें महीने का पांचवां दिन ड्रैगन बोट फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है। इस साल ड्रैगन बोट फेस्टिवल 22 जून को पड़ रहा है। इसे मनाने के लिए कई जगहों में ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।

21 जून को मध्य चीन के हुपेइ प्रांत के त्सी क्वी जिले में वर्ष 2023 ड्रैगन बोट विश्व कप उद्घाटित हुआ। देश विदेश की 15 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ी इस में हिस्सा ले रहे हैं, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

ड्रैगन बोट रेसिंग इस परंपरागत त्योहार का मुख्य रिवाज है। लोग बोट रेसिंग से अच्छे मौसम और सामाजिक अमन-चैन की कामना करते हैं। ड्रैगन बोट त्योहार चीन में तुएं वु त्योहार के नाम से जाना जाता है।

इस त्योहार का स्रोत महाकवि छुयुएं से जुड़ा है। ईसापूर्व 278 के कृषि पंचांग के पांचवे महीने के पांचवे दिन में छुयुएं ने अपने राज्य की राजधानी को दुश्मन से तोड़े जाने पर बड़े दु:ख के साथ मीलुओ नदी में कूद कर आत्महत्या की। लोग उन की देशभक्ति की भावना से गहराई से प्रभावित हुए। उन की याद करने के लिए पांचवे महीने के पांचवे दिन को लोग इस त्योहार के रूप में मनाने लगे।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विभिन्न मौकों पर छुयुएं का उल्लेख करते रहे हैं और उनकी कविता का हवाला देकर चीनी लोगों को शक्तिशाली देश के निर्माण के लिए प्रेरणा देते हैं।

वर्ष 2009 में ड्रैगन बोट त्योहार युनेस्को की मानव अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल किया गया, जो इस सूची में शामिल होने वाला पहला चीनी परंपरागत त्योहार है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसकेपी

Share this story