पिरन कलियार दरगाह को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने हरिद्वार जिला प्रशासन पर साधा निशाना

पिरन कलियार दरगाह को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने हरिद्वार जिला प्रशासन पर साधा निशाना
देहरादून/हरिद्वार, 10 मार्च (आईएएनएस)। हरिद्वार में पीरान कलियर दरगाह को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब सम्स ने हरिद्वार जिला प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार इस बार वक्फ बोर्ड ने एक प्रबंधक को कलियर शरीफ दरगाह में भेजा और हर महीने की दान की पेटी खुली तो 15 लाख से कम किसी पेटी में नहीं निकले।

जबकि हर महीने 5 या 6 लाख से ज्यादा दान कभी नहीं निकलता था। इससे साफ है कि कलियर दरगाह में दान की बंदरबाट हो रही है।

उनके अनुसार वक्फ बोर्ड ने दरगाह में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है। लेकिन जिला प्रशासन उसे अमल में क्यों नहीं ला रहा यह सवाल खड़ा उठता है।

--आईएएनएस

स्मिता

Share this story