पुलिस अत्याचार के खिलाफ बंद रहा गढ़वा का कांडी बाजार

स्थानीय लोगों ने बताया प्रतिवर्ष की तरह बुधवार देर शाम होली का जुलूस निकाला जा रहा था। होली के जुलूस में बज रहे डीजे का पुलिस ने विरोध किया। पुलिस ने डीजे बंद करा दिया। इसी दौरान कई लोगों से मारपीट की। मिथिलेश नामक जिस युवक को मारपीट में सबसे ज्यादा चोटें आई हैं, उसका कहना है कि वह चौराहे पर खड़ा होकर होली का जुलूस देख रहा था। थाना प्रभारी ने बगैर कहे-पूछे उसे बुरी तरह पीटा। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने इस तरह किसी की पिटाई की है। इससे पहले भी सड़क पर कुछ लोगों की पुलिस द्वारा पिटाई की गई थी।
गुरुवार को इलाके में लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम कर पुलिस की पिटाई पर विरोध जताया। बंद की वजह से प्रखंड मुख्यालय कांडी से जिला मुख्यालय के साथ साथ रांची, डेहरी, बंशीधर नगर, मझिआंव, मोहम्मद गंज आदि जगहों के लिए जानेवाली एक भी गाड़ी नहीं चली। लोग पूरे दिन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम