बजट की विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा देशव्यापी अभियान चलाएगी

बजट की विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा देशव्यापी अभियान चलाएगी
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार को शुरू होने वाले एक राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से बजट की मुख्य विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनता तक पहुंचेगी।

सूत्र ने मंगलवार को बताया, भाजपा अपने अभियान के माध्यम से 1-12 फरवरी तक बजट पर देशव्यापी चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसके लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को समिति का संयोजक बनाया गया है। सूत्र ने कहा कि 4-5 फरवरी को केंद्रीय मंत्री, आर्थिक विशेषज्ञ और अन्य बजट पर सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सभी राज्यों की राजधानियों सहित 50 स्थानों पर प्रेस वार्ता करेंगे।

2 फरवरी को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर बजट के मुख्य मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जायेगा।

केंद्रीय स्तर पर बीजेपी महासचिव सुनील बंसल और पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई आर्थिक विशेषज्ञों को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

--आईएएनएस

केसी/एएनएम

Share this story