मुंबई के ब्लाइंड स्कूल के 7 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार
Tue, 7 Mar 2023

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को कहा कि होली के दौरान ताड़देव के विक्टोरिया मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल में छह नाबालिगों सहित कम से कम सात बच्चों को फूड पॉइजनिंग का शिकार होना पड़ा।
बच्चों ने होली के उत्सव के दौरान कुछ खाया था जिसके बाद उन्हें अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई और उल्टी होने लगी और उनमें से कम से कम दो को बुखार था।
सभी बच्चों को बीएमसी के नायर अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
आपदा नियंत्रण ने कहा कि पीड़ितों में पांच बच्चे 12 साल से ऊपर और दो 12 साल से कम उम्र के हैं।
वे किस तरह का खाना खाते थे, कैसे बनाते थे और किसके द्वारा खाते थे आदि की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
एसकेके/एएनएम