रामनवमी को लेकर अयोध्या में जश्न की तैयारी
Mon, 27 Feb 2023

अयोध्या (यूपी), 27 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में अगले महीने रामनवमी के अवसर पर बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट भव्य समारोहों के लिए व्यवस्था कर रहा है। इस वर्ष उत्सव के दौरान भक्तों के बड़ी संख्या की उम्मीद कर है।
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इस अवसर पर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा, ट्रस्ट ने राम की पैड़ी भजन संध्या स्थल और राम कथा पार्क में भी राम नवमी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।
ट्रस्ट के सदस्य मूर्तिकार प्रमोद कामले से बातचीत कर रहे हैं, जिन्होंने मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर स्थापित की जाने वाली भगवान राम की मूर्ति का एक मॉडल भी प्रस्तुत किया।
--आईएएनएस
सीबीटी