शादी समारोह में दुल्हन को मिले तीन करोड़ से अधिक के उपहार
जयपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के नागौर जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Thu, 16 Mar 2023
जयपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के नागौर जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुल्हन के नाना और मामा 80 लाख रुपये नकद, आभूषण, भूखंड के कागजात और ट्रैक्टर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो शादी समारोह में पहुंचे, तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का बुधवार को परिणय सूत्र में बंधी थीं।
दुल्हन के नाना बुरदी गांव निवासी भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार दिए।
घेवरी देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था। भंवरलाल ने कहा कि घेवरी परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के पास इतनी संपत्ति है।
--आईएएनएस
सीबीटी
