होली के दिन ग्रेटर नोएडा में तीन बार होगी जलापूर्ति, टैंकर मंगवाने के लिए जारी किए नंबर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को होली के दिन सुबह- शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी।
इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 9811839456, 8285944973, 9873763995, 9654302913, 9899331572, 9871090100 और 8377911380 पर संपर्क कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रितु माहेश्वरी ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि पानी की बचत करें, व्यर्थ न करें। होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम