35वां फ्लावर शो आज से शुरू, 100 से ज्यादा लगाए गए स्टॉल

नर्सरी गैलरी में करीब 75 स्टॉल लगे है जिसमे लोग जमकर पौधों की खरीददारी कर रहे हैं।
नोएडा में हरियाली को बढ़ाने का और प्रयास किया जाए। इस मौके पर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सालों पुराने बोंसाई पेड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ नर्सरी और प्राइवेट फर्म ने भी हिस्सा लिया। शुभारंभ के मौके पर फ्लोरी कल्चरल सोसाइटी और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।
26 फरवरी तक चलने वाले फ्लावर शो में इस बार की थीम फ्लावर ऑफ द ईयर मैरी गोल्ड रखी गई है। फ्लावर शो में इस बार हवा को शुद्ध करने वाली प्रजाति के पौधे रखे जाएंगे। शो में 3 हजार 500 से ज्यादा प्रजाति यों को लाया गया है। यहां 100 से ज्यादा स्टॉल भी लगे है। जिसमें पेड़ों की खरीददारी की जा सकती है। यहां बोटनी से जुड़े लोग भी है जो पेड़ों को लगाने और उनकी देखभाल की जानकारी भी दे रहे है। इसके अलावा टैरिस, किचन और बालकनी गार्डन को बनाने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम