Law Of Attraction कैसे काम करता है ? क्या जो हम सोचते हैं वाकई में हमे मिल सकता है ?

 
What is law of Attraction

आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे 

 

लॉ ऑफ अट्रैक्शन (What is Law Of Attraction ) के बारे में अगर बात करते हैं तो इसको जो लोग भी प्रैक्टिस करते हैं वाकई में उनकी जिंदगी बदल चुकी है यह अभी अगर हम देखते हैं तो लाखों की भीड़ में कुछ ही लोग होते हैं जो सफल होते हैं और यह कारण है कि वह law of Attraction के बारे में जानते हैं ।उन्होंने इसकिंतकत को महसूस किया और इस प्रयोग को किया और वह सफल भी हुए ।

आजकल लॉ ऑफ अट्रैक्शन (Law Of Attraction  In Hindi ) की बात हर जगह चल रही है और लोग जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में लॉ ऑफ अट्रैक्शन जैसी चीज कुछ होती भी है और क्या अगर लॉ ऑफ अट्रैक्शन पर काम किया जाए तो इसका कोई लाभ होता है इसके बारे में अगर काफी सारा रिसर्च किया जाए तो यही पता चलता है कि बहुत प्रैक्टिकल सी बात है कि जो कुछ हम सोचते हैं वही आज तक हमें मिलता आया है जितने भी इन्वेंशन हुए हैं जितने भी वैज्ञानिकों ने काम किए हैं पहले उन्होंने सोचा है उस चीज को और उसके बाद उसको काम किया है और आज वह दिखता है कि वाकई में रियलिटी में वह सारी चीजें हैं आप अगर अपने बारे में ही सोचना शुरू करें तो आप जो कुछ भी हैं वह कभी ना कभी आपने सोचा रहा होगा और जो कुछ आपने सोचा वही आज आपको मिला है और वही आप आज बने या आगे भी जो आप बनेंगे जो कुछ आपने सोच रखा होगा वही आप बनेंगे और यही है लॉ ऑफ अट्रैक्शन।

क्या law of Attraction सच मे काम करता है ?

आज इस बारे में हमारी फीलिंग के एप्स पर डॉ पंकज भी योगी से बात हुई और आप की खबर से बात करते समय उन्होंने यह बताया की लाश अट्रैक्शन कैसे काम करता है अब सवाल यह आता कि क्या यह सच में काम करता है तो इसके लिए सबसे बड़ी चीज यह है कि आप खुद उस चीज को करके देख सकते हैं और अगर आप के ऊपर यह बातें सही होती हैं तो इसका मतलब लॉ ऑफ अट्रैक्शन काम करता है अगर नहीं सही होती हैं तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन काम नहीं करता है।

Tags