Best Places to Visit in May in India: भारत में मई 2024 में घूमने के लिए 5 सबसे खूबसूरत जगह

क्या आप मई के महीने में (Best Places to Visit in May in India) ट्रिप प्लान कर रहे हैं? अगर हाँ तो हम आपको भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर गर्मियों में घूमने का अनूठा आनंद आता है. 

Best Places to Visit in May in India

क्या आप मई के महीने में (Best Places to Visit in May in India) ट्रिप प्लान कर रहे हैं? अगर हाँ तो बेफिक्र रहिये क्योंकि इस महीने में अन्य महीनों की भांति गर्मी ज्यादा पड़ती है लेकिन इस महीने में आप गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं. भारत में ऐसे अनेक ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destinations) हैं या कहें टूरिस्ट प्लेसेस हैं जहां गर्मियों के दिन में भी घूमने निकला जा सकता है. लू वाली गर्मी से बचकर आप कहीं सुहावने मौसम में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं और कहीं पर दोस्तों के साथ मटरगश्ती और परिवार संग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकते है. आज हम आपको भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर गर्मियों में घूमने का अनूठा आनंद भी आता है और शानदर अनुभव भी मिलता है. 

मनाली 

हिमालय पर्वत के बीच स्थित मनाली (Manali) भारत ही नहीं दुनिया भर में अपने टूरिस्ट अनुभवों के लिए फेमस है. यह जगह आम इंसान से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक के बकेट लिस्ट में शामिल है. अपनी खूबसूरत घाटियों, पाइन और देवदार के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध मनाली गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. आप यहाँ के सुहावने मौसम में परिवार या दोस्तों के संग आकर घूमने का आनंद उठा सकते हैं. 

वाराणसी

वाराणसी, जो गंगा के किनारे स्थित है, वहाँ लोगों को आध्यात्मिक अनुभव मिलता है. गंगा घाट की शाम की आरती का आध्यात्मिक महत्त्व है. यहाँ विदेशी भी आते हैं और शाम की आरती देखने के लिए बैठते हैं, जिससे मन को शांति मिलती है. वाराणसी में लोग आस-पास की जगहों को भी घूम सकते हैं. अगर आप मई के महीने में (Best Places to Visit in May in India) वाराणसी आने की सोच रहे हैं तो आप अपने परिवार के संग अध्यात्म के इस शहर में घूमने और दर्शन करने आ सकते हैं. 

जैसलमेर 

राजस्थान में हर शहर अपने खास किले, राजमहल और शिल्पकारी के उत्कृष्ट नमूनों से भरपूर है. जैसलमेर में, महाराजा पैलेस, जैसलमेर किला और कई अन्य किले और मंदिर हैं जो देखने योग्य हैं. लेकिन अगर आपका प्लान मई के महीने में राजस्थान घूमने का है तो आप अपनी ट्रिप ऐसे प्लान करें कि इस शहर में शाम या रात के समय आपके पास घूमने के लिए समय हो क्योंकि दोपहर की धुप आपके लिए परेशानी बन सकती है. 

गोवा

गोवा में रोमांचक दिन और मनमोहक रातें होती हैं. यहाँ के युवा खासकर गोवा के नाइटलाइफ का आनंद लेते हैं. कॉलेज की हर ट्रिप इसी धारा में बहकर होती है, जहाँ या तो गोवा से शुरू होती है या वहाँ पर समाप्त होती है. गर्मियों में (Best Places to Visit in May in India) गोवा घूमने का अच्छा समय होता है. यहाँ समुद्र के किनारे बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ रेत पर चलने और खेलने का अलग ही मजा है.

श्रीनगर

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहाँ की सुंदरता अद्भुत है. यहां की खूबसूरती आपके दिल को छू जाती है. अगर आप मई के महीने में यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो आपको न सिर्फ वादियां, बल्कि खासतौर पर यहाँ का स्थानीय खानपान और बाजार भी पसंद आएगा. कश्मीर घूमने के लिए अप्रैल से अक्टूबर सबसे अच्छा महीना होता है. आप नागिन लेक, दाल लेक, परी महल, और शंकराचार्य हिल जैसी जगहों को घूमने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Celebrities Birthday In May: मई में आता है बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज का जन्मदिन

 

Share this story