harsingar ke fayde इस पौधे का इतना असर है कि जहां रहता है वास्तु दोष समाप्त हो जाता है

 
Harsingar ke fayde
 Parijat har singar ke fayde सारे वस्तु दोष खत्म और घर मे बनी रहती है शांति,बड़े काम का है हरसिंगार का पौधा 

हरसिंगार का पौधा जिस भी घर मे लगा दिया जाए या उनके आसपास भी  सारा वातावरण मनमोहक बन जाता है ।


पारिजात के पेड़ को हर सिंगार का पेड़ बोलते है  इसमें खुशबूदार फूल आते है पारिजात का पेड़ आस पास होने पर काफी अच्छा  माना जाता है तो आइये जानते है  इससे होने वाले फायदों के  बारे में ।

पारिजात का पेड़ जिसके घर के आसपास होता है उसके घर के सभी तरह के वास्तुदोष खत्म होते है। 

इस पेड़ के फूलो को लक्ष्मी पूजन के उपयोग किये जाते है  ।

ये पेड़ जहा होता है वहा लक्ष्मी का वास होता है। 

पारिजात के फूलो की खुशबु से जीवन में तनाव दूर होता है और खुशिया आती है  । 

पारिजात के ये फूल रात में खिलते है और सुबह होने से पहले मुरझा जाते है इस पेड़ के फूल जिस घर के आँगन में खिलते है वहा शांति और समृद्धि  रहती है। 

हरसिंगार

हरसिंगार के पौधे का नाम कैसे पड़ा 

हरसिंगार के पौधे को हिन्दू धर्म मे बहुत ही इसको पवित्र पौधे के रूप में माना जाता है । चूंकि इसे हरि के श्रृंगार में उपयोग किया जाता है इसलिए इसे हरश्रिंगार का नाम दिया गया ।

पारिजात हरसिंगार के फूल से  कैसे करें पूजा 

कहा जाता है कि पारिजात हरसिंगार के उन्ही फूलों से पूजा की जाती है जो टूट कर गिरते हैं जिनके फूलों को तोड़ा नही जाता है ।
लछमी पूजा में इस फूल का विशेष महत्व है और माना जाता है कि पारिजात के फूल से अगर महालक्ष्मी की पूजा की जाए तो वह बहुत जल्द ही प्रसन्न होती है और धन से संबंधित समस्याओं का निवारण होता है और जिस भी व्यक्ति के द्वारा इस की पूजा की जाती है वह धन की कमी नहीं रहती है ।

हरसिंगार

बच्चों के दिमाग को तेज करता है 

जिन बच्चों का एग्जाम चल रहा है बच्चों को अगर हरसिंगार एक पेड़ की टहनी की छोटी सी लकड़ी गले में लॉकेट टाइप का अगर उनको पहना दिया जाए तो उससे बच्चों की बुद्धि काफी तेज होती है मन शांत रहता है और ऐसा कहा जाता है कि जो कुछ भी उनके द्वारा एग्जाम के लिए अंदर नहीं किया जाता है वह उनको याद हो जाता है और जो एग्जाम प्रैक्टिस होता है उसको भी कम करने में हरसिंगार के लकड़ी का बहुत फायदा होता है।

हरसिंगार का मानसिक शांति के लिए उपयोग 

जिन लोगों में concentration की कमी होती है वह हरसिंगार के एक पत्ते को चबाकर खाएं तो उससे  मानसिक शांति मिलेगी और mind concentration बढ़ेगा ।

Tags