Holi Gifts: होली पर अपनों को दें ये शानदार गिफ्ट्स, लाइफ हो जाएगी कलरफुल
होली के त्यौहार में क्या लाना चाहिए | Holi Me Kya Gift Dena Chahiye?
Holi Gifts For Friends
बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट में क्या दें?
Holi Gifts 2024
आमतौर पर दीपावली पर एक-दूसरे को गिफ्ट दिए जाते हैं। लेकिन आप चाहें तो इस होली पर भी अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को प्यारा-सा गिफ्ट देकर इस फेस्टिवल को और भी कलरफुल बना सकते हैं। यहां कुछ गिफ्ट ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं आपको।
रंग अबीर-गुलाल-पिचकारियां
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जम्मू से लेकर चेन्नई तक और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात तक होली का एक रूप कॉमन है कि इसमें लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। अबीर का टीका लगाते हैं और गालों पर गुलाल मलते हैं। इसलिए होली में आपको अगर गिफ्ट देते समय यह ना सूझ रहा हो कि क्या दें तो आप बेझिझक रंग, गुलाल, अबीर और पिचकारियों का सेट दे सकती हैं। इस मौके पर यह गिफ्ट एकदम परफेक्ट रहेगा। होली का यह गिफ्ट होली को और रंगीन बनाने की शुभकामनाओं को अपने में समेटे होगा।
स्वीट डिशेज
हम सब जानते हैं कि होली जितना मस्ती का त्योहार है, उतना खाने- पीने के आनंद का भी अवसर है। होली के मौके पर मिठाई का डिब्बा और खासतौर पर गुझिया भी फेवरेट गिफ्ट में शामिल हैं। ये ऐसे गिफ्ट आइटम्स हैं, जो इस मौके के लिए अनुकूल हैं। स्वीट डिश के बजाए अगर आपके निकट संबंधी लो स्वीट के शौकीन हैं तो उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट के रूप में दिया जा सकता है। इसलिए अपने दिल के करीब लोगों को होली का गिफ्ट चॉकलेट भी दे सकती हैं। आप चाहें तो ड्राय फ्रूट्स भी गिफ्ट में दे सकती हैं। ड्राय फ्रूट्स गिफ्ट के तौर पर देना हेल्दी ऑप्शन माना जाता है।
राधा-कृष्ण की प्रतिमा: इस मौके पर आप इंद्रधनुषी वॉल हैंगिंग भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं। यह एवरग्रीन गिफ्ट माना जाता है। राधा-कृष्ण की प्रतिमा होली के अवसर पर भक्ति भाव और होली रास को दर्शाने के लिए एक अच्छा गिफ्ट माना जाता है।
घर सजाने की चीजें: सुंदर फूलों की टोकरी, बुके, फूलों का गुलदस्ता, कारपेट जैसी तमाम चीजें भी होली के अवसर पर घर सजाने के लिए उम्दा गिफ्ट आइटम्स हैं।
होली पर गिफ्ट में ये भी दे सकते हैं: चंदन का पावडर, मॉयश्चराइजर क्रीम, नेल पेंट्स, फेशियल क्लीनर, सनटैन लोशन, सुंगधित टिश्यू पेपर भी होली के रंग में एक नई सुगंध का एहसास दिलाएंगे।