धन की कभी भी कमी नहीं रहती है उस घर में जहां पर सियार सिंगी है कैसे और कहाँ से प्राप्त करें शुद्ध एवं प्रामाणिक सियार सिंघी,
आज कल बाज़ार में नकली सियार सिंघी की भरमार है और साधारण जन को इनकी पहचान नहीं होती
डेस्क-सामान्तया इसे गीदड़-सिंगी अथवा सियार सिंघी कहते है |सियार एक वन्य-जीव है |इसके सर पर एक गांठ होती है।
की पहचान
यह गांठ सभी सियारो के सर पर न होकर किसी-किसी सियार के सर पर ही पायी जाती है। शिकारी और वन्य जातियो के लोग ऐसे सियार को पहचान कर मार डालते है। और सियार सिंगी प्राप्त कर लेते है। आकर में ये सामान न होकर छोटी बड़ी, चपटी - गोल किसी भी तरह कि हो सकती है। मगर आवले से ज्यादा बड़ी नहीं होती हैl यदि किसी को मिल जाए तो इसे शुभ नक्षत्र मे विधि विधान से सिद्धि कर लेनी चाहिए |
यह एक तांत्रिक वस्तु है ,जिसका उपयोग आकर्षण ,वशीकरण,सम्मोहन,सुरक्षा,यश सम्मानबृद्धि ,धन -सम्पदा ,सुख -शांति ,के लिए किया जा सकता है| सियार सिंगी शत्रु पराभव,सामाजिक सम्मान ,शरीर रक्षा ,और श्री संमृद्धि लिए,आकर्षण-वशीकरण -सम्मोहन ,धनसंपदा ,सुख-शान्ति के लिए उपयोग की जा सकती है ,किसी शुभ तांत्रिक मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठितऔर अभिमंत्रित सियार्सिंगी वाद-विवाद ,युद्ध,संकट ,आपदा से बचानेवाला भी सिद्ध होता है,,इसके साथ सबसे बड़ी समस्या इसका अधिकतर नकली मिलना है ,असली मिलना मुश्किलहोता है ,,असली की पहचान है की इसे सिंदूर में जब रख दिया जाता है तब सिंदूर पाकर इसकेरोम बढ़ने लगते है ,,इसके बलों को कभी नहीं काटना चाहिए ,इसे धारण भी किया जा सकताहै और घर में भी डिब्बी में सिंदूर और सिक्के के साथ रखा जा सकता है ,कुछ तांत्रिक ग्रंथो केअनुसार इसे स्त्रियों को नहीं छूना चाहिए|
यह बादामी रंग के मुलायम बालों से अवतरित होती है और इसपर एक छोटा सा जाऊ या गेहूं के दाने के बराबर काले रंग का सींग उगा होता है |यह प्रायः आंवले के बराबर होती है जो अधिकाँश गोलाकार ही होती है ,शिकारी और वन्य जातियों के लोग इसे खोजते रहते हैं और जाती विशेष को पहचानकर मारकर उससे प्राप्त कर लेते हैं |यह परम शक्तिशाली और प्रभावकारी वस्तु होती है |तांत्रिक विधि से इसका प्रयोग व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी होता है |यह रक्षा कार्यों में अद्भुत सफलता दायक कहा जाता है |
जानिए कैसे आपकी skin का Colour बताता है आपका स्वभाव
धन-सम्पति, वशीकरण, शत्रु शमन मे व्यक्ति सशक्त ही जाता है l जिस व्यक्ति के पास यह होती है l उसे किसी बात कि कमी नहीं होती l उसकी सारी इच्छाये अपने आप पूरी हो जाती है l

सियार सिंगी क्या काम आती है ?
तंत्र मंत्र और ज्योतिष में सियार सिंगी को माना जाता है कि इस में नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने की बहुत बड़ी शक्ति होती है और जिसके पास भी सियार सिंगी होता है वह बहुत ही अच्छी तरीके से धन प्राप्त कर सकता है नेगेटिव एनर्जी के खत्म होने के बाद में पॉजिटिव एनर्जी आती है जिससे पूरे उत्साह के साथ वह व्यक्ति काम कर सकता है
सियार सिंगी की असली पहचान क्या है ?
सियार सिंगी दर्शन सियार एक जंगली जानवर होता है और इसके सिर पर एक गांठ होती है और उसी गांठ को सियार सिंगी बोला जाता है जो मार्केट में वह मिलता है।
सियार सिंगी को कैसे रखना चाहिए?
अपने घर में सियार सिंगी को रखने के लिए बुधवार के दिन इसके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है और बुधवार के दिन किसी भी बर्तन में जिसमें अगर तांबे की प्लेट हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा इस पर कुमकुम या केसर का तिलक लगाकर सियार सिंगी को रखें और चावल और फूल उस पर चढ़ा दें सियार सिंगी को रखने के लिए मंत्र का जाप भी किया जाता है ओम नमो भगवती पद्मा श्रीम ॐ हरीम पूर्व दक्षिण उत्तर पश्चिम धन द्रव्य आवे सर्वजन वश्य कुरु कुरु नमः इस मंत्र का जाप करके इसको अपने घर में रख सकते हैं जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव होता है।
सियार सिंगी के फायदे
जिसके भी घर में धन धन की कमी हो रही है या व्यापार में व्यापार नहीं चल रहा है तो इसको सियार सिंगी को पूजा पाठ करके रखने से धन की आवक होने लगती है और ऐसा माना जाता है कि धन की कभी भी कमी नहीं रहती है उस घर में जहां पर सियार सिंगी या जिसको गीदड़ सिंगी भी बोलते हैं वह रखने से धन की बढ़ोतरी होने लगती है व्यापार चलने लगता है।
सियार सिंगी को सिंदूर में रखने का प्रभाव
कहा जाता है कि सिंदूर में अगर सियार सिंगी को रखा जाता है तो सियार सिंगी के बाल बढ़ने लगते हैं यह बहुत ही आश्चर्यजनक और चमत्कारिक है और कई लोगों के द्वारा दावा किया गया है किस प्रकार से होता है।
