koriyan glaas skin ka sapana hoga poora : कोरियन ग्लास स्किन का सपना होगा पूरा, बिना महंगे प्रोडक्ट्स

Achieve your dream of Korean glass skin without expensive products
 
 Ishan Kishan

चमकती और बेदाग त्वचा पाने की चाह हर किसी की होती है। स्किन केयर की दुनिया में ट्रेंड्स लगातार बदलते रहते हैं, लेकिन इन दिनों कोरियन ग्लास स्किन का क्रेज़ सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है। हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा नेचुरली ग्लो करे और आकर्षक दिखे। हालांकि, कोरियन जैसी त्वचा पाने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में अच्छी खबर यह है कि बिना ज्यादा खर्च किए भी ग्लास स्किन जैसा निखार पाया जा सकता है।

फेस मास्क में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

 

  • 2 बड़े चम्मच चावल (सफेद या भूरे)

  • पानी (चावल उबालने के लिए)

  • 1 बड़ा चम्मच दूध

    • (ऑयली स्किन वालों के लिए दूध की जगह गुलाब जल)

  • 1 चम्मच शहद (अतिरिक्त चमक और हाइड्रेशन के लिए)

फेस मास्क बनाने की विधि

 

इस फेस मास्क को बनाना बेहद आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता—

  1. सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह उबाल लें।

  2. अब उबले हुए चावलों में दूध या गुलाब जल मिलाएं।

  3. इसमें शहद डालकर सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  4. तैयार मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

  5. 15–20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

 हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चावल और शहद के फायदे

 

  • चावल

    • नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है

    • त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है

    • स्किन टोन को एकसार बनाता है

    • चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है

  • शहद

    • त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है

    • ढीली और लटकी त्वचा में कसावट लाता है

    • फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है

    • स्किन को जवां और हेल्दी बनाता है

अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन जैसा निखार चाहते हैं, तो आंख बंद करके महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं। यह घरेलू फेस मास्क नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नेचुरल, हेल्दी और चमकदार बना सकता है।

Tags