Lifestyle : Maggi और Eggs बनाने की Recipe जानिए कैसे बनता है 

Maggi और Egg
Lifestyle : Maggi एक ऐसी डिश है जो बच्चो को बहुत पसंद आती है बच्चे ही क्यों हमलोग भी बहुत पसंद करते है जब कभी आप बाहर से घर आते है और भूक जोरो कि लगी होती है तो आप यही सोचते है कि ऐसा क्या बनाये जो जल्दी बने और ज्यादा टाइम भी न लगे उस टाइम सबसे आपके दिमाग में मग्गी का ही नाम आता होगा लेकिन हमेसा एक ही जैसा सदा Maggi नही आज मैं आपको कुछ अलग तरीके से मग्गी बनाना बताउंग, आज मैं आपको बताउंगी कि अंडे वाली मग्गी कैसे बनाते है

Maggi - 1 पैकेट
अंडा - 2
प्याज - 1 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर - 1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई) - ऐच्छिक
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चमच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चमच
धनिया पाउडर - 1/2 छोटी चमच
नमक - स्वाद के अनुसार
तेल - 2 बड़े चमच

बनाने  की विधि

सबसे पहले Maggi को उबालने के लिए एक पानी में डालें। नूडल्स अच्छे से उबल जाएं तक उबालें और फिर उन्हें चलने दें।

एक अलग पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज डालें। प्याज उन्हें सुनहरा होने तक शांति से शांति से भूनें।

अब उसमें टमाटर, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें। उन्हें अच्छे से मिला लें और टमाटर अच्छे से पक जाने तक पकाएं।

फिर उसमें अंडे डालें और अच्छे से मिला लें। अंडे अच्छे से पक जाने तक पकाएं।

अब उबाली हुई Maggi  नूडल्स को उसमें मिला दें और अच्छे से मिला लें।

अंडा Maggi तैयार है। इसे गरमा गरमा सर्व करें।

Share this story