अगर पति पत्नी मे बनी रहती है अनबन तो करें इस "टोटके" का प्रयोग

 
Pati patni ke anban ka upay
 Photo courtesy unsplash.com


Pati patni ke anjan ka upay कई बार देखा गया है कि पति पत्नी में ना किसी बात के अंदर बनी रहती है और छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है जिससे घर का माहौल भी खराब बना रहता है और अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो इसका और भी बुरा प्रभाव पड़ता है .

इसके लिए जिनके भी घरों में पति-पत्नी के बीच में संबंध अच्छे नहीं हैं तो उनको शंकर जी की पूजा करनी चाहिए और शंकर जी का जलाभिषेक करते समय दूध के साथ में टी शर्ट मिश्रित दूध का प्रयोग किया जाए तो उससे धीरे-धीरे भोलेनाथ की कृपा होने लगती है और पति पत्नी में जो  अनबन चला रहा था  दूर होने लगता है। घर मे शांति रहती है और प्रेम का।संचार होने लगता है ।

केसर का तिलक 


पति पत्नी में प्रेम बना रहे इसके लिए भोलेनाथ की पूजा करते समय केसर का तिलक लगाना चाहिए ।
केसर का तिलक माथे पर गले मे और नाभि में लगाना चाहिए जिससे कि एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ता है जिससे प्रेम बढ़ता है ।

पति पत्नी में अनबन दूर करने के उपाय 


पति पत्नी में अगर अनबन बनी रहती है तो केसर  का टोटका अगर आप करते हैं तो उसको लगातार तीन महीने तक करें तो देखेंगे कि धीरे-धीरे कुछ दिनों बाद ही इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा और घर में सुख और शांति बनी रहेगी.

पति पत्नी में अनबन कैसे दूर करे

पति पत्नी में अनबन दूर करने के लिए छोटे-छोटे प्रयोग भी किए जा सकते हैं जिसमें बादाम और मिश्री को एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं और ध्यान रहे कि बादाम को कूच कर ही खाना है।
मिश्री आपस के प्रेम को बढ़ाता हैं।

Tags