High Blood Pressure के Symptoms

 
हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बिमारी है जिसे हर दूसरा इंसान परेशान है,  कई लोग इस बीमारी को नार्मल समझकर छोड़ देते है , लेकिन ये शरीर को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। खराब लाइफस्टाइल, तनाव, गलत खानपान,  जेनेटिक कारण, अधिक नमक का सेवन, कम पानी पीना, कोलेस्ट्राल, स्ट्रेस , किडनी और लिवर का फंक्शन नॉर्मल तरीके से ना होना, ये बीमारी अक्सर  कम सोने के कारण, और  गुस्सा  ज्यादा आने के कारण हाई ब्लड प्रेशर होता है  
जब शरीर में खून का प्रवाह तेज हो जाता है तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। सुबह के समय चक्कर आना, अधिक प्यास लगना, उल्टी सी महसूस होना, धुंधला सा दिखाई देना ये सब हाई ब्लड प्रेशर के symptoms है.

Share this story