ये है दुनिया का सबसे महंगा फल जानिए कितने लाख रूपये kg मिलता है

ये दुनिया का सबसे महंगा फल माना जाता है. जापान का रूबी रोमन अंगूर दुनिया का सबसे महंगे फलों में आता है. रंग लाल होने की वजह से इसे रूबी रोमन अंगूर कहा जाता है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में रूबी रोमन अंगूर को उस की कीमत के कारण जगह मिला है. इसको दुनिया का सबसे मंहगे फल के खिताब से नवाजा गया है. जापान में 2020 में रूबी रोमन अंगूर के एक गुच्छा नीलामी 12,000 डॉलर (करीब 9.76 लाख रुपये) में हुई थी |
खबरों के अनुसार, रूबी रोमन अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 10 लाख रुपए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक ह्योगो प्रान्त में अमागासाकी में एक सुपरमार्केट में यह रूबी रोमन अंगूर को बेचा गया था. इस फल को हमेशा से मंहगे फलों की लिस्ट में रखा गया है. रूबी रोमन अंगूर मंहगा होने की वजह से सिर्फ सुपरमार्केट में ही मिलता है. जापान ने अंगूर की इतनी ज्यादा कीमत को लेकर को चिंता जताई है |
जापान में अपने सगे-संबंधियों को प्रशंसा और गहरे संबंधों के लिए इस मंहगे फल को भेट करने की परंपरा है. इतने महंगे फल को कोई कैसे अपने संबंधियों को गिफ्ट कर सकते हैं. जापान की सुपरमार्केट में ऐसे फल को नहीं बेचा जाता है.