सुबह खाली पेट पीने और खाने के लिए सबसे अच्छी चीज क्या है जानिए
Oct 30, 2023, 10:26 IST

Lifetstyle : सुबह पिने के लिए ग्रीन टी एक और बढ़िया विकल्प है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और सूजन को कम करने में मदद करता है। ग्रीन टी में कैफीन भी होता है, जो आपको सुबह ऊर्जा बढ़ाने में मदद कर सकता है।
जिसके पास हरि नाम का धन, वह दुनिया का सबसे अमीर- स्वामी लक्ष्मणदास महाराज
आलू, ब्रेड, चावल और अन्य अनाज का समावेश संतुलित होना चाहिए. रोज डेयरी प्रोडक्ट या इसके विकल्प को आजमाना चाहिए. संतुलित डाइट के लिए रोजाना अपने भोजन में फलीदार हरी सब्जियां, बींस, दाल, मछली, अंडा और प्रोटीन के अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करना चाहिए
मणिपुर समस्या हल करने को सरकार प्रतिबद्ध, सुझावों पर खुले दिमाग से विचार होगा : शाह
हल्का गुनगुना पानी सुबह सबसे पहले अगर मुंह में कुछ जाना चाहिए तो वो है पानी बादाम रात को पानी में भिगोकर रखे गए बादाम के साथ आपको अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए किशमिश और छुआरा इन्हें रात को पानी में भिगोकर रखें और सुबह नाश्ते से पहले या योग और वॉक से पहले आप इनका सेवन कर सकते हैं |
यूपी सरकार दूसरे राज्य से देशी गाय की खरीद पर देगी 40 हजार का अनुदान
पोहा
ओट्स
अंडा
ग्रीन जूस
दूध और रोटी