Women Care Tips: ये पांच बातें सुनना पसंद नहीं करती हैं महिलाएं
Women Care Tips In Hindi
फीचर डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ता पति-पत्नी का हो, प्रेमी-प्रेमिका का या महिला-पुरुष की दोस्ती का, यह तभी गहरा बनता है, जब दोनों एक-दूसरे की पसंद और सम्मान का ध्यान रखते हैं। महिलाएं ज्यादा इमोशनल होती हैं और मामूली बातों को भी मन से लगा लेती हैं, इसलिए पुरुषों को खासतौर पर यह ध्यान रखने की जरूरत होती है कि वे ऐसी बातें कभी न कहें, जो उनकी साथी को नापसंद लग सकती हैं।
पुरुष से महिलाओं को क्या शिकायत होती है?
अभी कुछ दिन पहले की बात है। रंजना के पति महोदय गुस्से में बोले, ‘मैं तुमसे कितनी ही अच्छी बातें क्यों न कर लूं, तुम हमेशा उनका अलग अर्थ ही निकालती हो। मैं तुमसे आखिर बात करूं भी तो क्या करूं?’ इस पर रंजना खामोश रही। रंजना की ही तरह कई महिलाओं को यह शिकायत होती है कि उनके पुरुष साथी अकसर ऐसी बातें कह देते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आती हैं।
किसी महिला को कमतर आंकना
किसी महिला से पुरुषों को कभी यह नहीं कहना चाहिए, ‘तुम उस महिला जैसी नहीं हो।’ पुरुषों को यह कहकर शायद मन ही मन अच्छा लगे, क्योंकि वह यह कहने का प्रयास कर रहे होते हैं, ‘अरे, कितना अच्छा है कि तुम उस जैसी नासमझ नहीं हो।’ माना कुछ महिलाएं आपस में एक-दूसरे की चुगली करती हैं लेकिन उनको यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि उनके सामने कोई पुरुष किसी भी महिला का अपमान करे या उसे कमतर दिखाने की कोशिश करे। इसलिए अगर पुरुष वास्तव में किसी महिला को कॉम्प्लीमेंट देना चाहते हैं तो उससे कह सकते हैं, ‘मेरी आप जैसी शख्सियत से पहले कभी मुलाकात नहीं हुई।’
इसी तरह अगर पुरुष कहते हैं, ‘मेरी एक्स फ्रेंड क्रेजी थी।’ तो इन शब्दों को भी महिलाएं सुनना पसंद नहीं करती हैं। जो महिलाएं अन्य महिलाओं का सम्मान करती हैं, वे ऐसी बात को बर्दाश्त नहीं करतीं। जबकि पुरुष सोचते हैं कि ऐसा कहकर अपना इंप्रेशन जमा रहे हैं। वास्तव में वह अपना मामला बिगाड़ रहे होते हैं। पुरुषों को इस बात को अपने जेहन में बिठा लेना चाहिए कि वे उन महिलाओं का भी सम्मान करें, जिनसे उनकी नहीं निभ सकी।
स्मार्टनेस का मतलब ब्यूटी
‘आज तो आप बड़ी स्मार्ट लग रही हैं!’ शादी-पार्टियों में अकसर पुरुषों को यह कहते हुए सुना जाता है। इसे सुनकर महिलाएं थैंक यू कहते हुए मुस्कुरा तो देती हैं। लेकिन ऐसी बात सुनकर समझदार महिलाओं को लगता है कि पुरुष केवल उसके लुक्स को ही इंपॉर्टेंस दे रहे हैं, उसकी इंटेलीजेंस को जानने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इसलिए पुरुषों को कहना चाहिए कि आप मेंटली ही नहीं लुकवाइज भी स्मार्ट हैं।
मेकअप पर कमेंट
‘अरे, इतना सारा मेकअप आपने कर रखा है।’ ऐसी बातें पति या प्रेमी अपने पार्टनर से कई बार कह देते हैं। माना आपको महिला का मेकअप लुक अच्छा नहीं लग रहा तो आप न देखें, लेकिन यह कहने से बचें। महिलाएं सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए ही नहीं अपने लिए भी सजना-संवरना चाहती हैं। खुद को अच्छा महसूस कराना चाहती हैं। अगर वह एक खास तरह से दिखाई देना चाहती हैं तो यह उनकी मर्जी है। ऐसे में पुरुषों को उनको लेकर कमेंट नहीं करना चाहिए।
सैटलमेंट प्लानिंग पर सवाल
‘क्या अब आप सैटल होना चाहती हैं?’ पुरुषों द्वारा पूछा गया यह सवाल भी महिलाओं को अखरता है। यह महिला की मर्जी है कि वह कब सैटल होना चाहती है? कोई दूसरा इस बात पर महिला से सवाल करे तो उसे यह बात पसंद नहीं आती है। अगर महिला अपने करियर को लेकर खुश है और अपनी शर्तों पर अपना जीवन बिताना चाहती है तो यह भी उसके लिए सैटल होना ही हो सकता है।
फेमिनिस्ट होने का दिखावा
‘आप रिलैक्स होकर बात कर सकती हैं, मैं फेमिनिस्ट हूं।’ अगर किसी महिला को प्रभावित करने के लिए आपको इतना कठिन प्रयास करना पड़ता है, तो वास्तव में आप पुरुष फेमिनिस्ट नहीं हैं। एक पुरुष फेमिनिस्ट जुमलेबाजी नहीं करता फिरता है, वह अधिक जिम्मेदारी भरे काम करता है, जैसे वह महिलाओं का सम्मान करेगा, वे बातें करेगा जो महिलाएं सुनना चाहती हैं।
कहने का सार यही है कि इन सभी बातों को अगर पुरुष अपने जेहन में रखें और सही तरह से अमल में लाएं तो तो अपनी पत्नी, प्रेमिका या अपनी महिला मित्रों के दिल में एक खास जगह बना सकते हैं।