एलजी मनोज सिन्हा बोले : सभी कश्मीरी पंडित जल्द ही अपने वतन लौटेंगे
जम्मू, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब सभी कश्मीरी पंडित अपने वतन लौट आएंगे।
Thu, 16 Feb 2023
जम्मू, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब सभी कश्मीरी पंडित अपने वतन लौट आएंगे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ईश्वर की कृपा से सभी कश्मीरी पंडित जल्द ही कश्मीर में अपने घर लौट आएंगे और वह दिन दूर नहीं है।
सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम कर रहे उन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया गया है जो ड्यूटी पर लौट आए हैं।
उन्होंने कहा, राहत और पुनर्वास विभाग ने सुनिश्चित किया कि इन कर्मचारियों का उचित पुनर्वास किया जाए।
एलजी ने यह भी कहा कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में एक यात्री निवास का निर्माण किया गया है और एक समय में 3000 तीर्थयात्रियों को समायोजित करने के लिए इसे अपग्रेड किया जा रहा है।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम
