दिल्ली मेट्रो ने इंस्टा रील बनाने वालों को दी चेतावनी, कहा मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं
नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के कोच के अंदर इंस्टाग्राम बनाने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यात्री मेट्रो कोच के अंदर वीडियो ना बनाएं। डीएमआरसी ने मेट्रो के अंदर इंस्टा रील्स, डांस वीडियोस बनाने पर रोक लगा दी है।
Tue, 14 Mar 2023
नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के कोच के अंदर इंस्टाग्राम बनाने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यात्री मेट्रो कोच के अंदर वीडियो ना बनाएं। डीएमआरसी ने मेट्रो के अंदर इंस्टा रील्स, डांस वीडियोस बनाने पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि यात्रा करें, समस्या न पैदा करें। डीएमआरसी ने एक ग्राफिक भी सभी से साझा की है। लिखा है कि, दिल्ली मेट्रो में लोग यात्री ही बने रहें, उपद्रवी न बनें। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने इंस्टा रील्स, डांस वीडियो फिल्माने पर रोक पूरी तरह से रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि इस तरह की चेतावनी दिल्ली मेट्रो ने पहले भी जारी की थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अब सोमवार को फिर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए अपना यह संदेश एक बार फिर दोहराया। डीएमआरसी ने कहा है कि मेट्रो के अंदर कोई भी यात्री इंस्टा रिल्स, डांस वीडियो नहीं बनाएगा।
--आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम
