“केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, लखनऊ में मनाया गया बैंक का 117वां संस्थापक दिवस"

 
Canara bank
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। केनरा बैंक के दूरदर्शी एवं प्रिय संस्थापक  अम्मेम्बल सुब्बा राव पै जी, के जन्मजयंती के पावन अवसर पर केनरा बैंक अंचल कार्यालय, लखनऊ में 117वां संस्थापक दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर में स्थित बैंक के प्रिय संस्थापक महोदय की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम किया गया। बैंक के संस्थापक द्वारा दिए मार्गदर्शी सिद्धांतों की चर्चा करते हुए अजीत कुमार मिश्र, उप महाप्रबंधक ने कहा कि "आज हम सभी एक ऐसे संस्थान में कार्य कर रहे हैं, जिसकी नींव वर्ष 1906 में हमारे बैंक के प्रिय संस्थापक महोदय द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर अजीत कुमार मिश्र, उप महाप्रबंधक  ने बैंक के संस्थापक महोदय के प्रसिद्ध उद्धरण एक अच्छा बैंक न केवल समाज का वित्तीय हृदय होता है, बल्कि आम आदमी की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हर संभव तरीके से प्रयास करना उसकी जिम्मेदारी है' का भी जिक्र किया और स्थापना के सिद्धांतों की भी चर्चा की।

Canara bank

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के वर्तमान चेयरमैन और केनरा बैंक के पूर्व एमडी सीईओ राकेश शर्मा जी ने उपस्थित होकर बैंक के प्रिय संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होने विभिन्न 5 बैंकों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, परंतु स्थापना के जो सिद्धांत लेकर केनरा बैंक चल रहा है उसकी नीव बहुत गहरी है, मेरा पूरा विश्वास है कि आप सभी के समेकित प्रयासों से दिसंबर तिमाही में ही केनरा बैंक का कुल कारोबार 20 लाख करोड़ को पार कर जाएगा। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Canara bank

पुष्पार्पण कार्यक्रम के बाद केक काट कर खुशियाँ मनाई गई। उसके बाद अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के लिए 'बैंक और मैं' विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।117वे संस्थापक दिवस के इस पावन अवसर पर एफआई पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने' और बैंक की गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन जनपद कौशांबी के ग्रामपंचायत उखैयाखास में किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के प्रधान कार्यालय, बेंगलूरु से पधारे मुरली कृष्ण, महाप्रबंधक,  लोकनाथ, उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय लखनऊ, शिवराम मिश्रा, क्षेत्रीय प्रमुख, वाराणसी-II, कौशांबी जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री त्रिवेदी, एलडीएम श्री चौधरी, नाबार्ड के महाप्रबंधक  उपस्थित थे।

Tags