चौक स्टेडियम में हुआ दूसरी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ 

Taequando in chowk
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। दूसरी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ चौक स्टेडियम में हुआ ।
 फिफ्थ डैन कोरिया ब्लैक बेल्ट मदन मिश्रा शुभारम्भ ने  किया। कानपुर, झांसी, बारेली, बस्ती, देवरिया, लखनऊ समेत कई जिलों के लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जिसमे अवध कॉलेजिएट को प्रथम स्थान बरेली को दूसरा तथा झांसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । 


प्रतियोगिता में मेडल वितरण डा. ग्रैंड  मास्टर जिम्मी आर. जग्तयानी (फाउंडर एण्ड फादर ऑफ  ताइक्वांडो इन इंडिया) जी के कर कमलों  द्वारा हुआ।
श्री जिम्मी  ने खिलाडियों को आगामी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की दिसंबर माह में कानपुर में होनी है के लिए प्रोत्साहित किया। 


अवध कॉलेजिएट की निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम् कड़ी मेहनत ने अपना रंग दिखाया व बच्चों को 12 गोल्ड , 6 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज समेत कुल  23  पदक प्राप्त  हुए । विद्यालय प्रबंधक तंत्र उनकी जितनी प्रशंसा करे कम है।

 गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
सक्षम, सत्यम पाण्डे,
शिवाकांत,कौस्तुभ पाण्डे, उन्नति, पलक, अरुन यादव, उज्ज्वल यादव को *गोल्ड*मेडल प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रबंधक  सर्वजीत सिंह  ने विजेता खिलाड़ियों तथा उनके कोच घनश्याम शर्मा एवम उनके माता पिता को बधाई दी एवम् खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया ।

Share this story