51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर में कार्यक्रम

 

 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक -2nd के दूसरे दिन केडेटों ने बाबा विभूतिनाथ के दर्शन का उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 
         सोमवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर व कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में श्रावस्ती ग्रुप के कैडेट्स ने बाबा विभूतिनाथ रूट पर ट्रैकिंग किया। श्रावस्ती ग्रुप के अंतर्गत दिल्ली निदेशालय के लगभग 101 कैडेट्स एन सी सी अधिकारी थर्ड ऑफिसर सुशील गोरेवाल, थर्ड ऑफिसर प्रमोद कुमार, थर्ड ऑफिसर देवेन्द्र कुमार, सूबेदार बी एच नायक व सीएचएम योगेंद्र की अगुवाई में बनवारी देवी स्मारक महाविद्यालय से  बाबा विभूतिनाथ रूट के लिए प्रस्थान किये। केडेटों ने जंगलों के रास्ते भ्रमण करते हुए बाबा विभूतिनाथ के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण विश्व के लिए सुख,शान्ति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान केडेटों ने जंगलों में प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

NCC Balrampur

केडेटों को बाबा विभूतिनाथ के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल पटवाल ने अवगत कराया कि मान्यताओं के अनुसार हिमालय की तलहटी में स्थित पांडवकालीन विभूतिनाथ मंदिर में साक्षात अघोरी शिव वास करते हैं। सैकड़ों वर्षो से यह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पांडव काल में अज्ञातवास के दौरान महाबली भीम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी। बताया जाता है कि शिवलिंग को नष्ट करने के उद्देश्य से जब मुगल शासक औरंगजेब के सैनिकों ने इस पर आरी चलाई तो शिवलिंग से रक्तश्राव होने लगा था। इस चमत्कार से औरंगजेब डर गया था। उसने मंदिर में पहुंच कर क्षमा याचना भी की थी। आरी चलाने का निशान अभी भी शिवलिंग पर विद्यमान हैं।शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए यक्ष मानसरोवर के अलावा आसपास कोई दरिया अथवा जलस्रोत नहीं था। बताया जाता है कि अचानक मंदिर से थोड़ी दूरी पर दो जलधाराएं विस्फुटित हुई। इसे लोग गुप्त काशी के नाम से जानते हैं। कैडेटों ने बाबा विभूतिनाथ के दर्शन कर जहां पूजा अर्चना की वही विश्व के कल्याण के लिए मंगल कामना भी की। कैम्प कमांडेट कर्नल पटवाल के साथ 47 बटालियन के सीओ कर्नल प्रशांत  सहित सभी केडेटों ने श्रावस्ती के विभिन्न जैन मंदिरों का भ्रमण कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त की।

Tags