बड़े उत्साह से मनाया 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 

Chandrashekhar  park me yoga
 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। वासंती पार्क (नया नाम : शहीद चंन्द्र शेखर आजाद पार्क), में विराम 5 के बुजुर्गों ने बड़े उत्साह के साथ योग मनाया। इस अवसर पर डॉ. भरत राज सिंह, अ‍ध्यक्ष व पर्यावरण, विराम 5 जनकल्याण समिति के सदस्यों व निवासियों के साथ ॐ उच्चारण के साथ बृच्छासन, ताड़ासन, तृकोनासन किया। उसके पश्चात भस्तिका, कपालभाती व प्रणायाम कराया गया। सभी ने योग को निरंतर करने का संकल्प दिलाया, जिससे भारत की पौराणिक धरोहर का उपयोग कर वासुदेवकुटुंबकम की भावना विश्व में जागृत हो। इस अवसर पर, विराम खण्ड 5 जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष, एस बी एल मल्होत्रा, उमेश तिवारी, सैवानिवृत्त आई ए एस, गोरख प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री, अरुन अवस्थी, तलवार, बृजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Share this story