मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉ अनीता मिश्रा के सम्मान में समारोह आयोजित
Thu, 8 Dec 2022
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। ए पी एस. ग्लोब स्कूल गोण्डा एवं इंकलाब फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉ अनीता मिश्रा के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्हें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उक्त खिताब जीतने के लिए बधाई दी कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अनीता मिश्रा के द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉक्टर अरुण सिंह, डॉक्टर महेश श्रीवास्तव आदि ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें उचित सलाह दी डॉ अनीता मिश्रा का स्वागत स्कूल के प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह ने किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत को विकास पर पथ पर अग्रसर करने के लिए बच्चों का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ नागरिकों से ही देश का विकास संभव है आजकल अनावश्यक खानपान से बच्चों में बीमारियां बढ़ रही हैं इस पर अभिभावकों को ध्यान देने की आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन अजय विक्रम सिंह ने किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा नृपेंद्र मिश्र, शशीकांत, आनंद, अतुल श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, दीपिका, अजरा सीन इन रेखा पांडे, अलका सिंह, काजोल वर्मा, अतुल श्रीवास्तव इतिहास शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
